भारतीय AI कंपनी को खरीदेगी Accenture, जानिए यह कौन सी कंपनी है

यह भारत में डेटा और एआई स्पेस में Accenture का तीसरा अधिग्रहण होगा, क्योंकि यह डेटा और एआई क्षमताओं का निर्माण करता है. इसने 2021 और 2020 में भारत में स्थित दो कंपनियों - Bridgei2i और Byte Prophecy का अधिग्रहण किया था.

भारतीय AI कंपनी को खरीदेगी Accenture, जानिए यह कौन सी कंपनी है

Tuesday March 21, 2023,

2 min Read

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) लिस्टेड आईटी फर्म Accenture ने मंगलवार को बेंगलुरु स्थित इंडस्ट्रियल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) कंपनी Flutura का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. हालांकि, सौदे के फाइनेंशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया.

हाइलाइट्स

सौदे के फाइनेंशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया.

यह भारत में डेटा और एआई स्पेस में तीसरा अधिग्रहण होगा.

पिछले साल इसने जापान में डेटा साइंस कंपनी का अधिग्रहण किया था.

यह भारत में डेटा और एआई स्पेस में Accenture का तीसरा अधिग्रहण होगा, क्योंकि यह डेटा और एआई क्षमताओं का निर्माण करता है. इसने 2021 और 2020 में भारत में स्थित दो कंपनियों - Bridgei2i और Byte Prophecy का अधिग्रहण किया था.

पिछले साल इसने जापान में डेटा साइंस कंपनी ALBERT का अधिग्रहण किया था. इसके अलावा इसने हाल में ऑस्ट्रेलिया में Analytics8; फ्रांस में Sentelis; स्पेन में Pragsis Bidoop; यूके में Mudano; और अमेरिका में Clarity Insights, End-to-End Analytics और Core Compete जैसी एआई कंपनियों का अधिग्रहण किया.

Flutura इंडस्ट्रियल प्लांटों, रिफाइनरियों और सप्लाई चेंस की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Accenture की इंडस्ट्रियल AI सेवाओं को मजबूत करेगा, साथ ही ग्राहकों को उनके नेट जीरो लक्ष्यों को तेजी से पूरा करने में सक्षम बनाएगा.

कंपनी ने कहा कि Accenture एनर्जी, केमिकल्स, मेटल्स, माइनिंग और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में ग्राहकों के लिए Flutura की क्षमताओं को लाने की योजना बना रही है.

Flutura के 110 प्रोफेशनल्स मैन्यूफैक्चरर्स और अन्य असेट कंपनियों के लिए इंडस्ट्रियल डेटा साइंस सर्विसेज के एक्सपर्ट्स हैं. इसका एआई प्लेटफॉर्म एडवांस एनालिटिक्स के लिए सेल्फ सर्विस सॉल्यूशन प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास होटल और रिसॉर्ट बनाएगी रिलायंस, हाउसबोट्स पर भी देगी रहने की सुविधा


Edited by Vishal Jaiswal