स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास होटल और रिसॉर्ट बनाएगी रिलायंस, हाउसबोट्स पर भी देगी रहने की सुविधा
रिलायंस की नई कंपनी, रिलायंस एसओयू (Reliance SOU) हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में प्रवेश करेगी और होटल, रिसॉर्ट्स और सर्विस अपार्टमेंट में काम करेगी. इन सुविधाओं में कम समय के लिए रहने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के पास होटल और रिसॉर्ट्स बनाने की तैयारी कर रही है. इकॉनमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.
कंपनियों के रजिस्ट्रार के पास उपलब्ध विवरण के अनुसार, रिलायंस की नई कंपनी, रिलायंस एसओयू (Reliance SOU) हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में प्रवेश करेगी और होटल, रिसॉर्ट्स और सर्विस अपार्टमेंट में काम करेगी. इन सुविधाओं में कम समय के लिए रहने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हाउसबोट्स पर ठहरने की सुविधा भी विकसित करने की योजना बना रही है. पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता नगर में 182 फुट ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नजदीक एक मेज गार्डन ‘भूलभुलैया’ मियावाकी वन और हाउसबोट सेवा का उद्घाटन किया था.
बता दें कि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित है. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है. 2018 में इसका उद्घाटन किया गया था.
इस स्मारक से विशाल परिवेश में फैला सरदार सरोवर बांध दिखाई देता है. चार साल पहले बनाए जाने के बाद से इस मूर्ति ने लगभग 1 करोड़ लोगों को आकर्षित किया है.
गौरतलब है कि टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी की पहले से ही सरदार सरोवर नर्मदा निगम (एसएसएनएनएल) के साथ साझेदारी है और रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी दो संपत्तियां विवांता और जिंजर लॉन्च करने की योजना है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, रिलायंस ने कहा कि उसने वाणिज्यिक संपत्तियों को विकसित करने के इरादे से रिलायंस एसओयू (आरएसओयूएल) नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल किया था. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विस्तार से नहीं बताया गया है कि क्या यह सीधे उन संपत्तियों का प्रबंधन करेगा.
रिलायंस भारत का सबसे बड़ा रिटेलर है, और यह तेजी से नए डोमेन में विस्तार कर रहा है. हाल के दिनों में, रिलायंस ने अपने पोर्टफोलियो को कंज्यूमर-फेसिंग सेगमेंट में फैलाने पर विशेष जोर दिया है.
Edited by Vishal Jaiswal