कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अडानी ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये किए दान, आगे भी मदद की पेशकश
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सरकार की मदद करते हुए अडानी ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये की राशि दान की है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सरकार की मदद के लिए कारोबारी दिग्गज अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। अब अडानी ग्रुप ने भी 100 सौ करोड़ रुपये की राशि पीएम केयर फंड में दान की है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।
अपने ट्वीट में गौतम अडानी ने बताया है कि ग्रुप इसके बाद भी सरकार और नागरिकों की मदद करता रहेगा। अडानी ग्रुप ने इसके पहले भी गुजरात सरकार को 5 करोड़ और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ़ फंड में 1 करोड़ रुपये की राशि दान की थी।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में कई कारोबारी दिग्गज मदद लेकर सामने आए हैं। हाल ही में पेटीएम ने भी 500 करोड़ रुपये की राशि पीएम केयर फंड में दान की है।
रविवार शाम 9 बजे तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1127 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 90 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।