Aeroflex Industries के IPO को अंतिम दिन मिला 97 गुना सब्सक्रिप्शन
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 351 करोड़ रुपये के IPO के तहत 2,32,17,667 शेयरों की पेशकश पर 2,25,37,18,090 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं.
Aeroflex Industries के IPO को आवेदन के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 97.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 351 करोड़ रुपये के IPO के तहत 2,32,17,667 शेयरों की पेशकश पर 2,25,37,18,090 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं.
पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) सेगमेंट में 194.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 126.10 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) खंड में 34.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
IPO में 162 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए है. इसके अलावा 1.75 करोड़ इक्विटी शेयर तक की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है. शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 104 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. कंपनी ने बताया कि IPO से मिले धन का उपयोग कर्ज चुकाने और अन्य पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में भी इसका उपयोग किया जाएगा.
Edited by रविकांत पारीक