दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ श्रेणी में, इस साल वायु गुणवत्ता के ‘अच्छी’ श्रेणी में होने का यह पांचवां दिन
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज की गई और विशेषज्ञ इसके पीछे की वजह हवा की अनुकूल स्थित और पिछले महीने हुई अच्छी बारिश बता रहे हैं।
शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 48 दर्ज की गई। वायु सूचकांक 0-50 के बीच सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद 51-100 संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। वायु गुणवत्ता को 500 से ऊपर न केवल गंभीर वाला बल्कि आपात स्थिति वाला माना जाता है।
सोमवार को हवा की गुणवत्ता का औसत स्तर 24 घंटे में 41 रहा और यह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 2015 से दर्ज किए जा रहे गुणवत्ता रिकॉर्ड में अब तक का सबसे कम है।
इस साल वायु गुणवत्ता के ‘अच्छी’ श्रेणी में होने का यह पांचवां दिन है। वायु गुणवत्ता 28 मार्च, 13 अगस्त, 20 अगस्त और 24 अगस्त को क्रमश: 45,50,50 और 45 दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता सूचकांक अगस्त महीने में ज्यादातर दिन 50 से 70 के बीच बना रहा। सीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि वायु गुणवत्ता में सुधार के पीछे की वजह अनुकूल मौसम, हवा की अच्छी गति और बारिश के साथ-साथ कोविड-19 महामारी की वजह से लागू प्रतिबंध हैं।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)