भारतीय मूल के अजय बंगा ने World Bank के प्रेसीडेंट का पद संभाला
वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने तीन मई को अजय बंगा (63) को वर्ल्ड वैंक के 14वें प्रेसीडेंट के तौर पर चुना था. अजय बंगा वर्ल्ड बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. उन्होंने डेविड मालपास का स्थान लिया है, जिन्होंने फरवरी में इस्तीफा देने का फैसला लिया था.
भारतीय मूल के अमेरिकी अजय बंगा ने शुक्रवार को वर्ल्ड बैंक (World Bank) के प्रेसीडेंट का पदभार संभाल लिया है. वह वर्ल्ड बैंक के 14वें प्रेसीडेंट बन गए हैं. उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा. इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों- विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने फरवरी में घोषणा की थी कि वर्ल्ड बैंक के प्रेसीडेंट पद के लिए अमेरिका अजय बंगा को नामित करेगा. वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने तीन मई को अजय बंगा (63) को वर्ल्ड वैंक के 14वें प्रेसीडेंट के तौर पर चुना था. अजय बंगा वर्ल्ड बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. उन्होंने डेविड मालपास का स्थान लिया है, जिन्होंने फरवरी में इस्तीफा देने का फैसला लिया था.
वर्ल्ड बैंक ने शुक्रवार को अजय बंगा की ऑफिस में एंट्री करते हुए फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “हमारे साथ मिलकर वर्ल्ड बैंक ग्रुप के नए प्रेसीडेंट के रूप में अजय बंगा का स्वागत करें. हम गरीबी मुक्त दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
वहीं, आईएमएफ (IMF) की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने ट्वीट किया, “मैं अजय बंगा को शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि वह आज वर्ल्ड बैंक के प्रेसीडेंट के रूप में पद ग्रहण कर रहे हैं. मैं बेहतर काम करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमारे संस्थानों के बीच गहरी साझेदारी जारी रखने की आशा करती हूं.”
वर्ल्ड बैंक के प्रेसीडेंट का पद ग्रहण करने से पहले अजय बंगा जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन थे. उससे पहले वह ग्लोबल कंपनी मास्टरकार्ड के सीईओ और चेयरमैन थे.
अपने करियर के दौरान, बंगा तकनीक, डेटा, वित्तीय सेवाओं और समावेशन के लिए नवाचार करने में एक वैश्विक नेता बन गए हैं. वे 2020-2022 के दौरान इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद अध्यक्ष रह चुके हैं. वह Exor के चेयरमैन हैं और Temasek के स्वतंत्र निदेशक भी हैं. वह 2021 में BeyondNetZero की स्थापना के समय से इसके सलाहकार हैं. यह जनरल अटलांटिक का जलवायु-केंद्रित फंड है. इससे पहले वे अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डॉव इंक के बोर्ड से जुड़े रहे.
उन्हें 2012 में फॉरेन पॉलिसी एसोसिएशन मेडल, 2019 में एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर और बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड और 2021 में सिंगापुर पब्लिक सर्विस स्टार के विशिष्ट मित्र से सम्मानित किया गया.