Akasa Air बेंगलुरु-पुणे रूट पर 23 नवंबर से शुरू करेगी फ्लाइट, जानें कितना रहेगा किराया
आकासा एयर को नवंबर के अंत तक लगभग 58 दैनिक उड़ानों और 400 साप्ताहिक उड़ानों का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
विमानन कंपनी आकासा एयर (
), बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर 23 नवंबर से उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी ने बुधवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस उड़ान के साथ यह शहर इस नई एयरलाइन के नेटवर्क में नौवां गंतव्य होगा. बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर एयरलाइन डबल डेली फ्लाइट्स की पेशकश करेगी. आकासा एयर ने 7 अगस्त 2022 से अपनी सेवाएं शुरू की थीं.आकासा एयर को नवंबर के अंत तक लगभग 58 दैनिक उड़ानों और 400 साप्ताहिक उड़ानों का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. एयरलाइन ने कहा कि बढ़ती मांग के कारण बेंगलुरु और मुंबई के बीच संपर्क सुविधा 23 नवंबर से बढ़ाई जाएगी. इससे इस मार्ग पर दैनिक उड़ानें 7 हो जाएंगी. आकासा एयर 23 नवंबर को बेंगलुरु और पुणे के बीच सेवाएं शुरू करने के बाद 26 नवंबर से इस मार्ग पर दूसरा फेरा शुरू करेगी.
कितना रहेगा किराया
बेंगलुरु से पुणे के लिए 1 वयस्क यात्री का आकासा एयर से एकतरफा हवाई किराया, वर्तमान में 23 से 25 नवंबर तक 3026 रुपये शो हो रहा है. वहीं 26 व 27 नवंबर को यह 3377 रुपये और उसके बाद मिड दिसंबर तक 3026 रुपये शो हो रहा है. बाकी बचे दिसंबर के लिए यह किराया 3427 से 3727 रुपये के बीच है. वहीं पुणे से बेंगलुरु के लिए 1 वयस्क यात्री का आकासा एयर से एकतरफा हवाई किराया वर्तमान में 23 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 3026 रुपये है. बाकी बचे दिसंबर के लिए यह किराया 3726 रुपये तक शो हो रहा है.
लगातार बढ़ा रही परिचालन
बयान के अनुसार, आकासा एयर अब बेंगलुरु से सात शहरों- मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी और पुणे को जोड़ने वाली 20 दैनिक उड़ानों की पेशकश करेगी. आकासा एयर 9 शहरों- अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला और पुणे में कुल 13 मार्गों के साथ अपने परिचालन को लगातार बढ़ा रही है. मार्च 2023 के आखिर तक आकासा एयर का फ्लीट साइज 18 एयरक्राफ्ट का होगा. अगले 4 सालों में एयरलाइन 54 अतिरिक्त एयरक्राफ्ट अपने फ्लीट में जोड़ेगी, जिसके बाद इसके फ्लीट का साइज 72 एयरक्राफ्ट का होगा.
आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. दोनों की मिलाकर कुल हिस्सेदारी 45.97 प्रतिशत है. राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया. विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी आकासा में प्रमोटर हैं. आकासा एयर ब्रांड नाम से SNV एविएशन प्राइवेट लिमिटेड भारतीय विमानन सेक्टर में उतरी है.
क्या है RBI का ‘डिजिटल रुपया', बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी से कैसे है अलग