अक्षय कुमार बनवाएंगे ट्रांसजेंडर के लिए घर, दान की इतने करोड़ की राशि
अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में ट्रांसजेंडर के किरदार में नज़र आएंगे, उसके पहले अक्षय के इस कदम से उनकी हर ओर सराहना हो रही है।
अपनी अधिकतर फिल्मों में सामाजिक संदेश देने वाले बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार वास्तविक जिंदगी में भी समाज के भले के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। एक बार फिर वो अपनी एक सराहनीय पहल के चलते चर्चा में हैं।
इस बार अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आगे बढ़कर आए हैं और उन्होने समुदाय के लिए एक घर के निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये की राशि दान की है। यह जानकारी राघव लॉरेंस ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है। राघव अक्षय की अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ निर्देशित कर रहे हैं।
उन्होने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “हैलो फ्रेंड्स एंड फैंस, मैं आपके साथ एक गुड न्यूज़ शेयर करना चाहूँगा, अक्षय कुमार सर भारत में पहली बार ट्रांसजेंडर घर के निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान कर रहे हैं।”
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए राघव ने बताया,
"अपनी फिल्म कंचना के निर्माण के दौरान मैं ट्रांसजेंडरों से मिला था और उनकी दर्दनाक कहानियों को सुनता था कि कैसे वे अचानक अनाथ हो गए थे, जबकि उन्हे तो भगवान ने इस तरह बनाया था। उन्हें रेलवे स्टेशनों पर सोना पड़ता है। मैंने इस बारे में सोचा और इसके लिए मैंने चेन्नई में अपने मूल स्थान पर एक जमीन खरीदी, मैं एक दिन अक्षय सर को यह बता रहा था और उन्होंने अचानक पूछा 'क्या मैं इस इमारत का निर्माण कर सकता हूं?' मैं चौंक गया, क्योंकि हम मदद के लिए बड़े लोगों के पास जाने की योजना बना रहे थे। हम फंड जुटाने के लिए शो भी करना चाहते थे, लेकिन यहाँ अक्षय सर थे। इस तरह के लोग भगवान हैं। यह जगह अभी तैयार होनी बाकी है।"
अक्षय कुमार की इस पहल का LGBTQ समुदाय ने स्वागत किया है। समुदाय का कहना है कि जब लोग जानवरों के उत्थान के लिए खड़े हो सकते हैं, तो जरूरी है कि लोग इस समुदाय के लिए भी खड़े हों।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में वो खुद एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ साल 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि 2: कंचना की रिमेक है।