सॉफ्टबैंक के बाद अब अलीबाबा ने दिया Paytm को झटका, बेची आधी हिस्सेदारी
अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है.
खबर है कि चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम (
) की पेरेंट कंपनी, वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी आधी यानी 3.1 प्रतिशत प्रत्यक्ष हिस्सेदारी बेच दी है. कंपनी के 2,59,930 शेयर 535.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13.93 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह इस बात का संकेत है कि अलीबाबा भारतीय बाजार से निकलने की तैयारी में है. सितंबर आखिर तक अलीबाबा की पेटीएम में 6.26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.हालांकि, अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. उसकी कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी हुई है. इससे पहले अलीबाबा ने बिगबास्केट और जोमैटो में भी अपनी हिस्सेदारी बेची थी.
सॉफ्टबैंक भी पेटीएम में बेच चुकी है हिस्सेदारी
इससे पहले सॉफ्टबैंक ने 17 नवंबर 2022 को एक ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम में करीब 20 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे थे. इस ब्लॉक डील में बैंक ऑफ अमेरिका ने ब्रोकर की भूमिका निभाई. कंपनी ने इस ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम के 29 मिलियन यानी 2.9 करोड़ शेयर बेचे. सॉफ्टबैंक की पेटीएम में करीब 12.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जिसमें से 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपनी ने बेच दी.
दिसंबर 2022 में ऋण वितरण चार गुना
एक अलग खबर के मुताबिक, पेटीएम का दिसंबर 2022 में ऋण वितरण चार गुना हो गया है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने दिसंबर 2022 में 3,665 करोड़ रुपये मूल्य के 37 लाख ऋण वितरित किए. यह सालाना आधार पर 330 प्रतिशत अधिक है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का कुल संवितरण 357 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,958 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर माह में ऋणों की कुल संख्या सालाना आधार पर 117 प्रतिशत बढ़कर 37 लाख हो गयी. वहीं दिसंबर तिमाही में कुल ऋण आवंटन सालाना 137 प्रतिशत बढ़कर 1.05 करोड़ रहा.
कंपनी के मासिक लेनदेन करने वाले यूजर्स (एमटीयू) की संख्या पिछले महीने सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 8.5 करोड़ हो गई. दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 6.4 करोड़ रहा था. पेटीएम के जरिये सकल व्यापार मूल्य (जीएमवी) पिछले महीने सालाना 38 प्रतिशत बढ़ा और यह 3.46 लाख करोड़ रुपये हो गया.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मिला है नया एमडी व सीईओ
हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने सुरिंदर चावला को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. बता दें कि आरबीआई ने पीपीबीएल पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई पाबंदी को बरकरार रखा है. इससे पहले चावला, आरबीएल बैंक में शाखा बैंकिंग के प्रमुख के पद पर कार्यरत थे.
Edited by Ritika Singh