2025 तक अमेज़न लाएगी 10 लाख नौकरियाँ, कंपनी 1 बिलियन डॉलर का करेगी निवेश
अमेज़न के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने साल 2025 तक भारत में 1 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ 10 लाख नौकरियों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। ये नौकरियाँ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की होंगी।
अमेज़न ने भारत में साल 2025 तक 10 लाख नौकरियाँ पैदा करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इसके लिए भारत में टेक्नालजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉगिस्टिक में भरी निवेश करने जा रही है। गौरतलब है कि ये सभी नौकरियाँ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की होंगी।
अमेजन ने पिछले 6 सालों में भारत में भारी निवेश के दम पर 7 लाख के करीब नौकरियाँ पैदा करने में सफलता हासिल की है। ये सभी नौकरियाँ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों को मिलाकर हैं।
बीते बुधवार को कंपनी के संस्थापक और सीईओ जेफ़ बेजोस ने घोषणा की थी कि अमेज़न भारत में एक अरब डॉलर यानी करीब 70 अरब रुपयों का निवेश करने जा रही है। अमेज़न इतने बड़े निवेश के साथ भारत में 1 करोड़ से अधिक छोटे, मध्यम और बड़े व्यापारियों को अपने साथ जोड़ेगी।
अमेज़न ने भारत के समान को बाहर निर्यात करने को लेकर भी अपने इरादे जाहिर किए हैं। कंपनी ने इसके लिए साल 2025 तक दस अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य स्थापित किया है।
जेफ अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए थे। जेफ ने अपने दौर के आखिरी दिन अमेज़न प्राइम की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से भी मुलाक़ात की।
जेफ ने अपने भारत दौरे की शुरुआत राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर नमन करने के साथ की थी। इस दौरे की खास बात ये रही कि जेफ ने इस दौरान पीएम मोदी से मुलाक़ात नहीं की। मालूम हो कि फिलहाल अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा लुभावने ऑफर को लेकर जांच चल जारी है।