Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

6 अगस्त से शुरू होगा अमेज़न का प्राइम डे, जानें इस बार आपको क्या मिलेगा खास?

6 अगस्त से शुरू होगा अमेज़न का प्राइम डे, जानें इस बार आपको क्या मिलेगा खास?

Wednesday July 22, 2020 , 3 min Read

यह भारत में अमेज़न की चौथी प्राइम डे सेल होगी, जिसमें ग्राहक अमेज़न से कुछ शानदार डील और नए लॉन्च की उम्मीद कर सकते हैं।

(सांकेतिक चित्र)

(सांकेतिक चित्र)



अमेज़न ने मंगलवार को अपने सालाना प्राइम डे इवेंट की घोषणा कर दी है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी का यह इवेंट इस साल 6 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा। आमतौर पर अमेज़न के प्राइम डे का ग्राहक बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, वो वहीं दूसरी ओर अमेज़न भी इस दौरान बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में रहती है।


कोरोना वायरस महामारी के चलते ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमेज़न का प्राइम डे इस साल अगस्त में हो रहा है, इसके पहले सामान्य तौर पर इसका आयोजन जुलाई में ही किया जाता रहा है। यह भारत में अमेज़न की चौथी प्राइम डे सेल होगी, जिसमें ग्राहक कुछ शानदार डील और नए लॉन्च लाने की उम्मीद कर सकते हैं। प्राइम डे की शुरुआत 2015 में अमेज़न की 20वीं वर्षगांठ मनाने के साथ की गई थी।


कंपनी आमतौर पर इस इवेंट की घोषणा के साथ ही अपनी प्रमुख डील्स का भी खुलासा करती है। हालांकि इस बार उसने प्राइम डे 2020 की माइक्रोसाइट पर यह बताया है कि 23 जुलाई से कुछ प्रमुख ऑफर लोगों के सामने आ जाएँगे।

क्या होगा खास!

इस बार आप प्राइम डे सेल के दौरान विभिन्न स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर बढ़िया डील्स की उम्मीद कर सकते हैं। विभिन्न प्रॉडक्ट में HDFC ग्राहकों के लिए 10 प्रतिशत की छूट भी रखी गई है।  इसके अलावा दो दिन चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI विकल्पों और एक्सचेंज ऑफ़र की सुविधा भी मिलने वाली है।





कई प्रॉडक्ट डील्स के साथ अमेज़न अपने प्राइम ग्राहकों को अमेज़न प्राइम वीडियो सर्विस के माध्यम से अपने प्राइम डे सेल इवेंट के दौरान नई मूवी रिलीज़ भी पेश करेगा। इन नई मूवी में बर्ड्स ऑफ प्रे, शकुंतला देवी, जेमिनी मैन और बंदिश बैंडिट जैसे टाइटल शामिल हैं।


यदि आप प्राइम मेंबर हैं तो स्मार्टफोन, लैपटॉप, गेम कंसोल, कैमरा और एसेसरीज़ पर आप भारी छूट की उम्मीद कर सकते हैं। इस साल सैमसंग, Xiaomi, Microsoft Xbox, OnePlus, Jabra, Intel सहित कई बड़े ब्रांड प्राइम डे का हिस्सा होंगे।

प्राइम यूजर्स को अधिक फायदा

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप 999 रुपये पर एक साल के लिए उपलब्ध है, जबकि 129 रुपये के भुगतान के साथ आप एक महीने के लिए इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। अमेज़न अपने प्राइम मेंबर्स को प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और प्राइम रीडिंग सेवाओं सहित मुफ्त और फास्ट डिलीवरी प्रदान करता है।


अमेज़न के प्राइम मेंबर्स को प्राइम डे की डील्स का पहले पहुँच मिलती है, जिससे वे सामान्य ग्राहकों की तुलना में उन तक डील्स और ऑफर पहले पहुँच जाते हैं।