11 महीने अंतरिक्ष में रहकर धरती पर लौटीं महिला ऐस्ट्रॉनॉट, बनीं स्पेस में सबसे ज्यादा वक्त बिताने वाली महिला
6 फरवरी को ऐस्ट्रॉनॉट क्रिस्टीना कोच ने 11 महीने बाद धरती पर पैर रखा। वे पिछले 11 महीनों से नासा के एक अंतरिक्ष मिशन पर थीं। वह 328 दिन बाद अंतरिक्ष से लौटीं और कजाकिस्तान में लैंड हुईं। किसी भी महिला ऐस्ट्रॉनॉट के लिए अंतरिक्ष में यह सबसे लंबा सफर रहा।
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना स्टेट में जन्मीं क्रिस्टीना साल 2013 में नासा ऐस्ट्रॉनॉट कॉर्प्स में शामिल हुई थीं। इस मिशन की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। उनका यह मिशन लंबी स्पेस यात्राओं के दौरान वजन की कमी और स्पेस रेडिएशन का महिलाओं के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में कई उपयोगी जानकारियां उपलब्ध कराएगा।
इस मिशन के दौरान क्रिस्टीना ने पृथ्वी के 5248 चक्कर लगाए और 13.9 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की। इस दौरान वह 6 बार स्पेस स्टेशन से बाहर भी निकलीं और ओपन स्पेस में करीब 40 घंटे बिताए। इस सफर में क्रिस्टीना के साथ इटली (यूरोप) के ऐस्ट्रॉनॉट लुका परमितानो और रूस के ऐलेक्जेंडर भी थे। उनके स्पेस कैप्सूल से बाहर आने का विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आप भी देखिए...
धरती पर वापस आने के बाद क्रिस्टीना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट करते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा,
"यह यात्रा हर किसी की यात्रा थी। इस मिशन की सफलता में शामिल रहे हर शख्स को धन्यवाद और मुझे सभी लोगों के सपनों को स्पेस में ले जाने का मौका देने के लिए धन्यवाद। धरती पर वापस आकर मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं।"
देखें क्रिस्टीना का ट्वीट...
इसके साथ ही क्रिस्टीना स्पेस में सबसे अधिक दिनों तक यात्रा करने वालीं महिला ऐस्ट्रॉनॉट बन गईं। इससे पहले अमेरिका की पेगी वीटसन 289 दिनों तक स्पेस में रहकर आई थीं। कोच की इस सफलता पर डॉनल्ड ट्रंप ने भी ट्विटर के जरिए कोच को बधाई दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा,
"धरती पर वापस आने पर स्वागत है क्रिस्टीना, साथ ही स्पेस में सबसे अधिक दिनों तक रहने वाली महिला का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई। आप युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं और आपने अमेरिका को गौरवान्वित किया है। पिछले साल इतिहास की पहली महिला स्पेस वॉक के दौरान आपसे और ऐस्ट्रॉनॉट जेसिका से बात करने में मजा आया।"
देखें ट्रंप का ट्वीट...