अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस ने खरीदी Swiggy में हिस्सेदारी
अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस और मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने Swiggy में ऐसे समय में हिस्सेदारी खरीदी है, जब क्विक कॉमर्स सेक्टर में फंडिंग अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैमिली ऑफिस ने स्विगी (
) में छोटी सी हिस्सेदारी खरीदी है. द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने आईपीओ-बाउंड फूड टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी में छोटी सी हिस्सेदारी खरीदी है. इससे पहले, अग्रवाल ने क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न ज़ेप्टो (
) के 665 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड में हिस्सेदारी खरीदी थी.रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यक्तिगत निवेशकों के लिए चेक बड़ी राशि के हैं और माना जाता है कि स्विगी को लगभग 10-11 अरब (बिलियन) डॉलर का मूल्यांकन देकर द्वितीयक लेनदेन किया गया है.
हालांकि, स्विगी ने YourStory द्वारा भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया.
श्रीहर्ष मैजेटी के नेतृत्व वाली स्विगी सितंबर के पहले सप्ताह तक अपने आईपीओ के कागजात दाखिल करने की योजना बना रही है, जैसा कि YourStory ने पहले बताया था.
फूड टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 10,400 करोड़ रुपये (1.28 बिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बनाई है, जिसका मूल्यांकन 15-17 अरब डॉलर के बीच है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल में अपना DRHP (Draft Red Herring Prospectus) दाखिल किया था, जिसमें 3,750 करोड़ रुपये या 450 मिलियन डॉलर का फ्रेश इश्यू और 6,664 करोड़ रुपये या करीब 800 मिलियन डॉलर का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होने की उम्मीद है.
बता दें कि यह ख़बर स्विगी के सूचीबद्ध प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो (
) द्वारा जारी किए गए मजबूत तिमाही नतीजों और आदित पालिचा के नेतृत्व वाले ज़ेप्टो के फंडिंग जुटाने के बाद सामने आई है.(Amitabh Bachchan image: wikimedia commons)
(Translated by: रविकांत पारीक)