एमवे इंडिया ने मीराबाई चानू को बनाया ब्रांड एंबेसडर
चानू एमवे के उन अभियानों में दिखाई देंगी जो न्यूट्रीलाइट डेली, ओमेगा और ऑल प्लांट प्रोटीन जैसे उत्पादों पर केंद्रित हैं।
"एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया (Amway India) ने ओलंपियन साइखोम मीराबाई चानू के साथ साझेदारी की है। वह इमैनुएल ग्लोबल कंसल्टेंसीज के माध्यम से एमवे और इसके न्यूट्रीलाइट रेंज के उत्पादों की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी।"
नयी दिल्ली: सीधे उपभोक्ताओं को सामान बेचने वाली कंपनी एमवे इंडिया ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को एमवे और अपने न्यूट्रीलाइट उत्पादों की श्रृंखला के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
चानू एमवे के उन अभियानों में दिखाई देंगी जो न्यूट्रीलाइट डेली, ओमेगा और ऑल प्लांट प्रोटीन जैसे उत्पादों पर केंद्रित हैं।
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि चानू के साथ गठजोड़ स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी को मजबूत करने पर एमवे के फोकस के अनुरूप है। कंपनी खासतौर से देश में महिलाओं और युवाओं को लक्षित कर रही है।
एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा,
"मीराबाई चानू के साथ हमारा जुड़ाव एक स्वाभाविक पसंद है। वह आशा, प्रतिबद्धता, सशक्तिकरण, स्वस्थ जीवन के हमारे मूल्यों का प्रतीक हैं और फिटनेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय है।"
(PTI)