ऐसा क्या कर दिया आनंद महिंद्रा ने कि सरेआम मांगनी पड़ गई माफी?
दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट ऐसा किया कि उन्हे उसे डिलीट करते हुए माफी मांगनी पड़ गई।
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। वो अपने ट्विटर हैंडल से लोगों के इनोवेटिव आइडिया को शेयर भी करते रहते हैं, लेकिन अपने ही एक ट्वीट के कारण आनंद महिंद्रा लोगों के निशाने पर आ गए और इसके चलते उन्हे माफी मांगनी पड़ गई।
आनंद महिंद्रा ने कुछ दिनों पहले ट्विटर के जरिये एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक माँ और उसका बच्चे दोनों ने ही पत्ते से बना हुआ मास्क लगाया हुआ है। गौरतलब है कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनीटाइजर की मांग बेहद तेजी से बढ़ गई है, जिसके कारण इनकी उपलब्धता में कमी दर्ज़ की गई है।
आनंद महिंद्रा ने इसी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,
“मुझे नहीं पता ये तस्वीर किसने ली और स्थान कौन सा है’ लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह तस्वीर इस महामारी की सबसे प्रभावशाली तस्वीर होगी। यह सिर्फ मास्क इंडिया के बारे में नहीं है, बल्कि यह ‘ग्रीन वर्ल्ड' के बारे में भी है। यह एक रिमाइन्डर है कि प्रकृति हमें हर वो चीज़ उपलब्ध कराती है जिसकी हमें जरूरत है।"
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिये। अदिति नाम की एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से सवाल करते हुए कहा,
“इस तस्वीर में जश्न मनाने जैसा कुछ भी नहीं है। इसका कोई सुबूत नहीं है कि पत्ते को पहनने से संक्रमण का खतरा नहीं होगा। ये पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं, ये ऐसा इस लिए कर रहे हैं क्योंकि सरकार को इन्हे जीवन रक्षक मास्क उपलब्ध कराने थे और वो इसमें असफल रही है।”
आनंद महिंद्रा ने फौरन अपनी गलती मानते हुए अपने पुराने ट्वीट को डिलीट कर दिया। उन्होने अदिति को जवाब देते हुए कहा,
“आप सही हैं। मैं देख सकता हूँ कि मेरा ट्वीट स्थिति की गैर बराबरी को कैसे असंवेदनशील दिखा रहा है। मैंने इसे डिलीट कर दिया है।”