4 साल के लड़के ने सीएम रिलीफ़ फंड में दान किए 971 रुपये, साइकिल खरीदने के लिए बचाए थे पैसे
आंध्र प्रदेश में चार साल के बच्चे ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आगे आते हुए सरकार की आर्थिक मदद की है, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश भर से लोग केंद्र व राज्य सरकारों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं, इसी क्रम में एक नया नाम चार साल के हेमंत का भी जुड़ गया है, जिन्होने साइकिल खरीदने के लिए बचाए हुए अपने पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है।
हेमंत आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। हेमंत ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में सरकार की मदद करते हुए अपनी बचत के 971 रुपये दान किए हैं। हेमंत इन पैसों से एक साइकिल खरीदना चाह रहे थे।
हेमंत ने यह राशि खुद YSRCP कार्यालय जाकर राज्य के मंत्री पेरणी वेंकटरमैया को अपने हाथों से सौंपी है।
आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 304 मामले सामने आए हैं, जिसमें 5 लोग इससे रिकवर हुए हैं। देश भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4858 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें अब तक 383 लोग रिकवर हुए हैं।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है, जो अभी 14 अप्रैल तक चलेगा। सरकार के अनुसार आगे की स्थिति के बारे में फैसला उस समय के हालत को देखते हुए लिया जाएगा।