अंकुर गर्ग बने एयरएशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी
गर्ग ने कुछ सप्ताह पहले ही इंडिगो के उपाध्यक्ष (राजस्व प्रबंधन) पद से इस्तीफा दिया था
एयर एशिया इंडिया ने अंकुर गर्ग को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त करने की घोषणा की। गर्ग ने कुछ सप्ताह पहले ही इंडिगो के उपाध्यक्ष (राजस्व प्रबंधन) पद से इस्तीफा दिया था।
किफायती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने अंकुर गर्ग को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने आज बताया कि गर्ग एयर एशिया इंडिया की पूरी वाणिज्यिक जिम्मेदारी संभालेंगे जिसमें नेटवर्क और राजस्व प्रबंधन, विपणन और सेल्स एवं कार्गो शामिल हैं।
वह एयरलाइन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भास्करन को रिपोर्ट करेंगे। उन्हें संजय कुमार के स्थान पर इस पद पर नियुक्त किया गया है। भास्करन ने गर्ग की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि विमानन से संबंधित उनका अनुभव एवं ज्ञान कंपनी को विकास के अगले चरण की ओर ले जायेगा।
कंपनी ने बयान में कहा,
‘‘गर्ग एयरएशिया इंडिया के परिचालन अधिकारी (सीओओ) की जगह लेंगे। वह कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भास्करन को रिपोर्ट करेंगे।’’
गर्ग के पास नेटवर्क एवं राजस्व प्रबंधन, विपणन एवं बिक्री तथा कार्गो जैसे क्षेत्रों की जिम्मेदारी होगी। गर्ग आईआईटी दिल्ली से स्नातक और आईआईएम अहमदाबाद से स्नातकोत्तर डिप्लोमा हैं। विमानन क्षेत्र का उनका अनुभव 14 साल का है और इसके अलावा उन्होंने अन्य क्षेत्रों में भी प्रबंधन तथा रणनीति के क्षेत्र में काम किया है।
भास्करन ने गर्ग की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा
"विमानन से संबंधित उनका अनुभव एवं ज्ञान कंपनी को विकास के अगले चरण की ओर ले जायेगा।"
उल्लेखनीय है कि एयर एशिया मलेशिया की कम लागत वाली एयरलाइन है। इसका मुख्यालय राजधानी कुआलालंपुर में है। यह मलेशिया में सबसे बड़ी एयरलाइन है। एयर एशिया समूह 25 देशों में फैले 165 से अधिक गंतव्यों के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है।
गौरतलब हो कि एयर एशिया इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में अपने बेड़े में 17 और विमानों को जोड़ने की योजना बनाई है। एयरलाइन के पास पहले से ही 23 विमान हैं, अब 17 और विमानों को जोड़ने के बाद कंपनी के पास 40 विमान हो जाएंगे।
आपको बता दें कि अंकुर गर्ग ने कुछ सप्ताह पहले ही इंडिगो के उपाध्यक्ष (राजस्व प्रबंधन) पद से इस्तीफा दिया था।