Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग ने इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च की ये दो पहल

अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग ने इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च की ये दो पहल

Tuesday June 11, 2024 , 4 min Read

अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग ने भारत में नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण पहलों को लॉन्च करने की घोषणा की है: ‘एआईएम – आईसीडीके वाटर चैलेंज 4.0’ और ‘इनोवेशन फॉर यू’ पुस्तिका का पांचवां संस्करण, जो भारत के एसडीजी उद्यमियों पर प्रकाश डालती है.

भारत में रॉयल डेनिश दूतावास में इनोवेशन सेंटर डेनमार्क (आईसीडीके) के सहयोग से एआईएम ओपन इनोवेशन वाटर चैलेंज का चौथा संस्करण प्रस्तुत किया. यह पहल भारत-डेनमार्क द्विपक्षीय हरित रणनीतिक साझेदारी की आधारशिला है, जो मौलिक आविष्कार वाले समाधानों के माध्यम से महत्वपूर्ण जल-संबंधी चुनौतियों को सुलझाने का प्रयास करती है. चयनित टीमें भारतीय समूह का गठन करेंगी जो वैश्विक नेक्स्ट जनरेशन डिजिटल एक्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे और 9 देशों (भारत, डेनमार्क, घाना, केन्या, कोरिया, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, कोलंबिया और मैक्सिको) के प्रमुख विश्वविद्यालयों और नवाचार केंद्रों से युवा प्रतिभाओं के साथ जुड़ेंगे.

चयनित टीमों के प्रतिभागी समूह कार्य, बूट कैंप सत्र, मुख्य भाषण और व्यक्तिगत परामर्श सहित हाइब्रिड नवाचार यात्रा में भागीदारी की आशा कर सकते हैं. यह कार्यक्रम स्थिरता, डिजिटल समाधान, समावेशन और सार्वभौमिक डिजाइन सिद्धांतों की खोज को प्रोत्साहित करता है. सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया जाता है, जिससे साथियों के बीच सहयोग और ज्ञान साझा करने को बढ़ावा मिलता है. इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को डेनमार्क सरकार द्वारा वित्तपोषित 30 से 31 अक्टूबर, 2024 तक कोपेनहेगन में होने वाली डिजिटल टेक समिट में नवाचारों को दिखाने का अवसर मिलेगा.

चुनौती दो ट्रैक के अंतर्गत प्रविष्टियों को आमंत्रित करती है: एक विद्यार्थियों के लिए और दूसरा 35 वर्ष से कम आयु के युवा उद्यमियों के लिए. सकारात्मक पर्यावरणीय परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध शुरुआती चरण के स्टार्टअप, शोधकर्ता और युवा इनोवेटर्स को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. छात्र यात्रा डिजिटल एक्शन फॉर सोशियल इम्पैक्ट पर फोकस करती है, जो बाहरी भागीदारों द्वारा डिजिटलीकरण पर विशेष फोकस के साथ स्थिरता चुनौतियों के माध्यम से आगे लाया गया है. युवा उद्यमी ट्रैक प्रारंभिक चरणों में भारतीय प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप के लिए अपने विचारों को प्रखर बनाने तथा वैश्विक साझेदारी के लिए एक रोमांचक अवसर प्रस्तुत करता है.

इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एआईएम, नीति आयोग के मिशन निदेशक डॉ. चिंतन वैष्णव ने कहा, "हम एआईएम - आईसीडीके वाटर चैलेंज 4.0 और इनोवेशन फॉर यू- एसडीजी एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के पांचवें संस्करण के शुभारंभ की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. आईसीडीके और भारत में रॉयल डेनिश दूतावास जैसे भागीदारों के सहयोगी प्रयासों से हमारा लक्ष्य दबावपूर्ण चुनौतियों का समाधान करना और युवा नवाचारियों को दोनों देशों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सशक्त बनाना है. हम सभी उत्साही विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टार्टअप को भी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."

नई दिल्ली में व्यापार परिषद के प्रमुख मिनिस्टर काउंसलर और रॉयल डेनिश दूतावास के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय समन्वयक सोरेन नोरेलंड कन्निक-मार्क्वार्डसेन ने अपने भाषण में कहा, "मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई कि जल चुनौती भारत और डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी (जीएसपी) 5 एस को शामिल करती है– स्किल (कौशल), स्केल (पैमाना), स्कोप (व्यापकता), सस्टेनेबिलिटी (स्थिरता) और स्पीड (गति). इस चुनौती का उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों को हल करने के लिए डेनिश और भारतीय उद्यमियों के कौशल को जोड़ना है जो न केवल भारत और डेनमार्क बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित करते हैं. हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह साझेदारी अपने चौथे वर्ष में है, जो न केवल हमारे सहयोग की सफलता को दिखाता है बल्कि विश्व के कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने तथा अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने में युवा नवाचारियों के समर्पण को भी दर्शाता है. हम आज वेबसाइट लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं और युवा नवाचारियों को विश्व की कुछ सबसे बड़ी समस्याओं को हल करने के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम इस चुनौती के सफल चौथे संस्करण की आशा करते हैं और अपने सभी भागीदारों के साथ इस साझेदारी को जारी रखना चाहते हैं."

आवेदनों के लिए आमंत्रण 10 जून, 2024 को प्रारंभ हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 20 जून, 2024 निर्धारित की गई है.

आईसीडीके के अतिरिक्त एआईएम ने ‘इनोवेशन फॉर यू’ का पांचवां संस्करण भी पेश किया, जो भारत के एसडीजी उद्यमियों के प्रयासों पर प्रकाश डालने वाली एक कॉफ़ी टेबल बुक सीरीज़ है. इस संस्करण में भारत के विभिन्न कोनों से 60 उद्यमी शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक दीर्घकालिक नवाचारों के माध्यम से सामाजिक बेहतरी में योगदान दे रहा है. ये स्टार्टअप पुनर्चक्रणीय और नवीकरणीय सामग्रियों, हरित ऊर्जा, समावेशी शिक्षा तथा कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों और स्थानीय कारीगरों पर फोकस करते हैं.

यह भी पढ़ें
Ecofy ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए Luminous Power Technologies के साथ की साझेदारी