जनवरी 2023 में कितने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक? चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
ध्यान रखें कि बैंक हॉलिडे पर सिर्फ बैंक की ब्रांच बंद रहती हैं. इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का काम बदस्तूर जारी रहता है.
साल 2022 का दिसंबर महीना खत्म होने में कुछ ही बाकी बचे हैं. इसके बीतते ही 2022 भी बीत जाएगा और शुरू हो जाएगा नया साल. न्यू ईयर 2023 के पहले माह जनवरी में कई छुट्टियां पड़ रही हैं, जैसे कि मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस आदि. इन पर बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां तो हैं ही. आइए जानते हैं कि जनवरी 2023 में बैंकों में कितने दिन छुट्टी (Bank Holidays January 2023) रहने वाली है...
जनवरी 2023 की छुट्टियों की लिस्ट
1 जनवरी 2023: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
2 जनवरी 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
3 जनवरी 2023: इमोइनू इरात्पा (इंफाल में बैंक बंद)
4 जनवरी 2023: गान-नगई (इंफाल में बैंक बंद)
8 जनवरी 2023: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
14 जनवरी 2023: मकर संक्रांति और माह का दूसरा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
15 जनवरी 2023: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
22 जनवरी 2023: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
26 जनवरी 2023: गणतंत्र दिवस (श्रीनगर, कोलकाता, कोच्चि, जम्मू, देहरादून, चेन्नई, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, भोपाल, अगरतला को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक बंद)
28 जनवरी 2023: माह का चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद)
29 जनवरी 2023: रविवार (पूरे देश में बैंक बंद)
छुट्टियों की दो कैटेगरी
याद रहे कि कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय छुट्टी श्रेणी के तहत हैं और कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित रहते हैं. क्षेत्र विशेष से संबंधित छुट्टी पर केवल राज्य या क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक ग्राहक बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करके ही बैंक जाएं और समय से अपने काम खत्म कर लें. यह भी ध्यान रखें कि बैंक हॉलिडे पर सिर्फ बैंक की ब्रांच बंद रहती हैं. इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का काम बदस्तूर जारी रहता है.