PNB ने बंद की अपनी एक FD स्कीम, जानिए मौजूदा डिपॉजिटर्स का क्या होगा?
दरअसल PNB वार्षिक आय योजना का विलय, PNB स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में कर दिया गया है.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपनी एक एफडी स्कीम को बंद कर दिया है. यह एफडी स्कीम 'पीएनबी वार्षिक आय योजना' (PNB Varshik Aay Yojna) है. इस बारे में बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई है. दरअसल पीएनबी वार्षिक आय योजना का विलय, पीएनबी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में कर दिया गया है. पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, “हमारे सम्मानित ग्राहकों, विशेष रूप से हमारे फिक्स्ड डिपजिट 'पीएनबी वार्षिक आय योजना' के खाताधारकों को इस स्कीम को बंद करने और पीएनबी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के साथ पीएनबी वार्षिक आय योजना के विलय के बारे में सूचित किया जाता है. पीएनबी वार्षिक आय योजना के तहत खाता रखने वाले मौजूदा खाताधारकों के खातों में योजना के तहत उपलब्ध/प्राप्त लाभ जारी रहेंगे.”
यानी जिन लोगों का पहले से पीएनबी वार्षिक आय योजना के तहत खाता चल रहा है, उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन इस स्कीम में अब कोई नया खाता नहीं खुलेगा. आइए जानते हैं क्या थी पीएनबी वार्षिक आय योजना और इसके लाभ...
पात्रता
- व्यक्ति द्वारा अकेले या संयुक्त रूप से खाता खुलवाया जा सकना
- 10 वर्ष या उससे अधिक वर्ष का अवयस्क अपनी आयु का प्रमाण देकर अपने नाम पर खाता खुलवा सकता था.
- प्रोपराइटरशिप/पार्टनरशिप फर्म, कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन, कंपनी/कॉरपोरेट बॉडी
- हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली
- एसोसिएशन, क्लब, सोसायटी, ट्रस्ट या धार्मिक/धर्मार्थ या शैक्षिक संस्था
- नगर पालिका या पंचायत, सरकारी या अर्ध सरकारी निकाय
- अशिक्षित और नेत्रहीन व्यक्ति भी खाता खोल सकते हैं
डिपॉजिट अमाउंट: कम-से-कम 10,000 रुपये और उसके बाद एक हजार रुपये (1000 रु.) के मल्टीप्लाई में अधिकतम राशि 1,99,99,000 रुपये
जमा की अवधि: जमा केवल ग्राहक के अनुरोध पर 24, 36, 48, 60, 72, 84, 96, 108 और 120 महीने के लिए केवल स्वीकृत
ब्याज की डिटेल
- प्रधान कार्यालय: आईआरएमडी, एएलएम सेल द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कार्ड दर
- ब्याज का भुगतान साधारण दर पर या तो मैच्योरिटी के समय या तिमाही की अंतराल पर किया जाएगा, जैसा भी लागू हो
ऋण/ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा
लिखित अनुरोध पर 10,000 रुपये या इससे अधिक जमा राशि के जमाकर्ता, मांग ऋण/ओवरड्राफ्ट (ओडी) की सुविधा के लिए पात्र होंगे. जिन जमाकर्ताओं को मांग ऋण/ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा की जरूरत है, उन्हें ओवरड्राफ्ट(ओडी) खाते से पैसे निकालने की अनुमति दी जाएगी और जमाकर्ता को उसी दिन चेक बुक जारी की जाएगी. यदि ओडी सुविधा की मांग की तारीख पर टर्म डिपॉजिट को जारी किया गया है तो ओडी खाते से वास्तविक विदड्रॉअल की अनुमति अगले दिन दी जाएगी. अशिक्षित या नेत्रहीन ग्राहकों के नाम पर जो खाते खोले गए हैं, उन पर ऋण/ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है.
PNB स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम क्या है?
पात्रता
- व्यक्ति द्वारा अकेले या संयुक्त रूप से खाता खुलवाया जा सकना
- 10 वर्ष या उससे अधिक वर्ष का अवयस्क अपनी आयु का प्रमाण देकर अपने नाम पर खाता खुलवा सकता है
- प्रोपराइटरशिप/पार्टनरशिप फर्म, कमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन, कंपनी/कॉरपोरेट बॉडी
- हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली
- एसोसिएशन, क्लब, सोसायटी, ट्रस्ट या धार्मिक/धर्मार्थ या शैक्षिक संस्था
- नगर पालिका या पंचायत, सरकारी या अर्ध सरकारी निकाय
- अशिक्षित और नेत्रहीन व्यक्ति भी खाता खोल सकते हैं
जमा राशि: न्यूनतम 100 रुपये और उसके बाद एक रुपये (1 रु.) के मल्टीप्लाई में अधिकतम राशि 1,99,99,999 रुपये
जमा की अवधि: 1 साल से 10 साल, अधूरी तिमाही के लिए भी
ब्याज की डिटेल
- प्रधान कार्यालय: आईआरएमडी,एएलएम सेल द्वारा समय समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कार्ड दर
- जमाकर्ता के विकल्प पर ब्याज साधारण दर पर तिमाही या ब्याज रियायती दर पर मासिक रूप से देय
- ग्राहक के अन्य शाखाओं के जमा खाते में या ऋण खाते में ब्याज राशि के ट्रांसफर पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा. जिस ग्राहक के अनेक स्पेशल टर्म डिपॉजिट खाते हैं, जो भिन्न-भिन्न तारीखों पर जारी किए गए हैं, अलग-अलग अवधि के हैं, ग्राहक के अनुरोध पर बैंक इन सभी जमाओं पर तिमाही की एक विशेष तारीख को ब्याज जमा कर सकता है.
ऋण/ओवरड्राफ्ट सुविधा
लिखित अनुरोध पर 10,000 रुपये या इससे अधिक के डिपॉजिट्स, मांग ऋण/ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए पात्र होंगे. अशिक्षित या नेत्रहीन ग्राहकों के नाम पर जो खाते खोले गए हैं, उन पर ऋण/ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है.