लंगूरों से परेशान होकर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर तैनात किया गया 'भालू', बना चर्चा का विषय
गुजरात का अहमदाबाद एयरपोर्ट काफी दिनों से लंगूरों के आतंक से परेशान रहता था। हर तरीका आजमा कर देख लिया लेकिन लंगूर टस से मस नहीं हुए। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो तरीका अपनाया है, वह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल एयरपोर्ट पर लंगूरों को खदेड़ने के लिए अथॉरिटी ने एक 'भालू' तैनात किया है।
आप सोच रहे होंगे कि इसमें चर्चा बनने वाली कौनसी बात है? तो बात ऐसी है कि जो भालू तैनात किया गया है, वह असली नहीं है बल्कि नकली है। जी हां, यह सच है। जानिए यह मामला क्या है....
दरअसल अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा चारों और पेड़ों से घिरा है जिसके कारण इसके कार्यक्षेत्र में काफी लंगूर घूमते हैं। इससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कत आ रही थी। साथ ही ये लंगूर यात्रियों के लिए भी परेशानी का सबब बन रहे थे। इसके लिए अथॉरिटी ने एक कर्मचारी को भालू की ड्रेस पहना दी और उसे नकली भालू बना दिया।
अब कर्मचारी लंगूरों को भगाने के लिए रोज भालू के गेटअप में दौड़ता नजर आता है। इससे पहले लंगूरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़े गए, सायरन बजाए गए लेकिन लंगूरों पर कोई असर नहीं हुआ। बस इसीलिए कर्मचारी को भालू बनाकर लंगूरों को डराया जाने लगा। इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...
इस नए प्रयोग के बारे में एयरपोर्ट के निदेशक मनोज गंगल का कहना है कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की सेफ्टी है। कई प्रयासों के कारण भी लंगूरों को भगाने में सफलता नहीं मिली तो इस प्रयोग को अपनाया गया।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में वह आगे कहते हैं,
"लंगूर भालुओं से डरते हैं। इसलिए हमने भालू की ड्रेस बना दी। जब हमारा स्टाफ इसे पहनकर लंगूरों डराने की कोशिश करता है तो वे डरते हैं और भागने लगते हैं। इसलिए यह एक अच्छा और सफल प्रयास है। हम पिछले एक हफ्ते से ऐसा कर रहे हैं।"
मालूम हो, इस एयरपोर्ट पर उड़ानें कई बार लंगूरों से प्रभावित हुई हैं। कई बार तय रनवे की बजाय दूसरे रनवे पर विमान की लैंडिंग कराई गई है। साल 2019 में भी 15 लंगूरों का झुंड ऑपरेशनल एरिया में घुस गया और इस कारण से 10 उड़ाने प्रभावित हुई थीं।
ऐसे हादसों के कारण हमेशा विमान के क्रैश होने का खतरा बना रहता है। बस इसी से बचने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह विकल्प अपनाया है। आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए