लॉकडाउन तोड़ने वालों के लिए इससे बढ़िया सबक नहीं हो सकता
लॉकडाउन के बीच तिरुपुर पुलिस ने एक बेहद खास वीडियो जारी किया है, जिसमें वह लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों को बढ़िया सबक सिखा रही है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी किया गया है, जिसमें लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने पर सख्त मनाही है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान साथ ही दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हुए सड़कों पर निकल रहे हैं।
ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए तिरुपुर पुलिस ने अनोखा तरीखा खोज निकाला है। तिरुपर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर सबक सिखाने वाला यह मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ रहे स्कूटी सवार तीन युवकों को सबक सिखाती है।
पुलिसकर्मी पहले इन तीनों को रोकते हैं और फिर पास में ही खड़ी एक एंबुलेंस में तीनों को जबरदस्ती बिठाते हैं। इस दौरान तीनों लड़कों को यह बताया जाता है कि एंबुलेंस में कोरोना संक्रमित एक मरीज भी बैठा हुआ है। इस दौरान तीनों लड़के बेहद परेशान हो जाते हैं और एंबुलेंस से भाग निकलने की कोशिश करते हुए नज़र आते हैं।
इस वीडियो को एक सबक के तौर पर उन लोगों के लिए जारी किया गया है जो लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इंटरनेट पर इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग तिरुपर पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।