Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लौट रही हैं विक्रम-बेताल की कहानियां

विक्रम बेताल बदल रहा है कुटिल बेताल में। 

लौट रही हैं विक्रम-बेताल की कहानियां

Friday November 04, 2016 , 2 min Read

विक्रम बेताल का नाम ज़ेहन में आते ही एक डरावनी रात सामने आ जाती है, जिसके इर्द गिर्द घूमती हैं ढेर सारी कहानियां। उन कहानियों के दिन जब पूछे छूटे तो साथ के साथ और भी कहानियों ने जन्म लेना बंद कर दिया, लेकिन विक्रम-बेताल की वही कहानियां फिर से लौट रही हैं कुटिल बेताल नाम से।

image


वर्षों से विक्रम-बेताल की कहानियां युवाओं और बूढ़ों सभी को लुभाती आई हैं और अब एक नई किताब कुटिल बेताल द्वारा राजा विक्रमादित्य को सुनाई जाने वाली साहस, प्रेम और सम्मान की अदभुत कथाओं के साथ बच्चों के लिए एक बार फिर सामने आ रही है ।

बेताल की इन कहानियों में उलझन में डाल देने वाली बेताल की पहेलियां बेहद रोमांचक होती हैं।

दीपा अग्रवाल ने शिवदास की प्राचीन कथाओं को ‘लिसन, ओ किंग, फाइव एंड ट्वेंटी टेल्स ऑफ विक्रम एंड द वेताल’ में बच्चों के लिए एक बार फिर से बयान किया है।

पफिन बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब में मारे जा चुके अपने प्रियजन को वापस ले आने वाले योगी, जीवन अमृत लाने के लिए पाताल की यात्रा करने वाले बड़े पक्षी, अपने मालिक के लिए जान दे देने वाले नौकर की कहानी समेत कई कहानियां हैं।

विक्रमादित्य की पीठ पर सवार होकर घूमने वाला बेताल राजा को अदभुत कहानियां सुनाता था और फिर बेहद उलझा देने वाली पहेलियां पूछता था। ये पहेलियां राजा को पूरी तरह हैरान कर देती थीं। ऐसे में वेताल का अकसर सुना जाने वाला संवाद यही होता था, ‘यदि तुम जवाब जानने के बाद भी नहीं बताओगे तो तुम्हारा सिर टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा।’ 

किताब का उद्देश्य उन कहानियों को बच्चों की कल्पनाओं की कथाओं में जगह देना है, जिन्हें पूर्व में व्यस्क दर्शकों के लिए लिखा गया था।