Bharti Telecom ने 12,895 करोड़ रुपये में Singtel से Airtel की 3.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
बिक्री के बाद, भारती एयरटेल में सिंगटेल की प्रभावी हिस्सेदारी घटकर 29.7% (अभी 31.4% से) हो जाएगी और इसकी कीमत लगभग 15.8 अरब डॉलर (करीब 13 खरब रुपये) हो जाएगी.
भारती एयरटेल की प्रवर्तक भारती टेलीकॉम 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर या लगभग 12,895 करोड़ रुपये में सिंगटेल से कंपनी की 3.33 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी. टेलीकॉम कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह सौदा 90 दिनों में पूरा होगा. भारती टेलीकॉम (बीटीएल) का स्वामित्व भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के परिवार और सिंगटेल के पास है.
कंपनी ने बताया कि भारती और सिंगटेल ने एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बराबर करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई है. बिक्री के बाद, भारती एयरटेल में सिंगटेल की प्रभावी हिस्सेदारी घटकर 29.7% (अभी 31.4% से) हो जाएगी और इसकी कीमत लगभग 15.8 अरब डॉलर (करीब 13 खरब रुपये) हो जाएगी.
एयरटेल में सिंगटेल की घटी हुई हिस्सेदारी में बीटीएल के माध्यम से 19.2 फीसदी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी और 10.5 फीसदी प्रत्यक्ष हिस्सेदारी शामिल होगी. मित्तल परिवार की अब एयरटेल में सीधे और बीटीएल के माध्यम से 23.88 फीसदी हिस्सेदारी है.
भारती एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया, ''सिंगटेल और उसके सहयोगियों ने लगभग 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर की कुल राशि में लगभग 3.33 प्रतिशत शेयर बीटीएल को हस्तांतरित करने के लिए एक समझौता किया है. इसके बाद एयरटेल में सिंगटेल और भारती की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी क्रमशः लगभग 10 प्रतिशत और छह प्रतिशत हो जाएगी.''
सिंगटेल की अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां, पेस्टल लिमिटेड और विरिडियन लिमिटेड ने एयरटेल के कुल 198 मिलियन शेयरों को बीटीएल को बेचने और हस्तांतरित करने के लिए एक समझौता किया है.
हालांकि, सिंगटेल ने कहा कि वह एक लॉन्ग टर्म इंवेस्टर बना हुआ है, जिसने पिछले तीन वर्षों में एयरटेल में लगभग एस 1.3 अरब डॉलर का निवेश किया है. सिंगटेल के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आर्थर लैंग ने एक आधिकार बयान में कहा कि हम लॉन्ग टर्म इंवेस्ट बने हुए हैं और एयरटेल की महत्वपूर्ण लॉन्ग टर्म विकास क्षमता को अनलॉक करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि यह 5G के माध्यम से भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को और बदल देगा.
यह हालिया सौदा ऐसे समय में सामने आया है जब सिंगटेल अपने कोर बिजनेसेस पर फोकस करने के लिए अपने पोर्टफोलियों को कम करने पर ध्यान दे रहा है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में साल 2000 से ही सिंगटेल सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बना हुआ है.
फिलहाल मित्तल औऱ सिंगटेल की बीटीएल में क्रमश 50.6 फीसदी और 49.4 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी भारती एयरटेल में 35.4 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके साथ ही सिंगटेल और मित्तल फैमिली की सीधे तौर पर इंवेस्ट फर्म्स के माध्यम से टेलीकॉम कंपनी में क्रमश: 13.9 फीसदी और 6.04 फीसदी हिस्सेदारी है.
Edited by Vishal Jaiswal