1 सितंबर से लागू हो गए ये 5 बड़े बदलाव, हर खास-ओ-आम होगा प्रभावित
बैंकिंग सर्विसेज, टोल टैक्स, गैस सिलेंडर, प्रॉपर्टी आदि से जुड़े कुछ बदलाव सितंबर माह की पहली तारीख से देश में लागू हो गए हैं.
देश में हर माह की पहली तारीख से कुछ नए नियम या बदलाव लागू होते हैं. 1 सितंबर 2022 से भी ऐसा हुआ है. बैंकिंग सर्विसेज, टोल टैक्स, गैस सिलेंडर, प्रॉपर्टी आदि से जुड़े कुछ बदलाव सितंबर माह की पहली तारीख से देश में लागू हो गए हैं. इन बदलावों/नए नियमों से देश का हर नागरिक कहीं न कहीं प्रभावित होगा. आइए जानते हैं कुछ बदलावों के बारे में डिटेल में...
कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता
देश में कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) एक बार फिर सस्ता हो गया है. इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में देश के चार महानगरों में 100 रुपये तक की कटौती की है. नई कीमतें 1 सितंबर 2022 से लागू हैं. कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में, मुंबई में 1936.50 की जगह 1844 रुपये और चेन्नई में 2141 की जगह 2045 रुपये में मिलेगा. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे से सफर हुआ महंगा
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार मध्यरात्रि यानी 1 सितंबर से सफर महंगा हो गया है. जेपी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बढ़ी टोल दरों का प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को दिया गया था, जिसे प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी. हालांकि दो पहिया वाहनों, थ्री व्हीलर और किसानों के ट्रैक्टर से जुड़े टोल की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब कार वालों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर की एक तरफा यात्रा करने के लिए 415 रुपये की जगह 437 रुपये चुकाने होंगे. वहीं हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये, सिक्स एक्सल वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये, अत्यधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे.
PNB ने कर्ज किया महंगा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है. बैंक के अनुसार, सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि 1 सितंबर से प्रभावी है. बढ़ोतरी के बाद एक साल की अवधि के लिये MCLR अब 7.70 प्रतिशत होगी, जो पहले 7.65 प्रतिशत थी. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी से जुड़े होते हैं. वहीं, 3 साल की अवधि वाली MCLR अब 0.05 प्रतिशत बढ़कर 8 प्रतिशत होगी. एक माह, तीन माह और छह माह की MCLR को बढ़ाकर अब क्रमशः 7.10, 7.20 और 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है. ओवरनाइट MCLR अब बढ़कर 7.05 प्रतिशत हो गई है.
NPS के मामले में नया नियम
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के लिये खाता खोलने की सुविधा देने वाले POP, 1 सितंबर 2022 से कमीशन के रूप में 15 रुपये से 10,000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं. यह कमीशन तब मिलेगा जब अंशधारक ‘ऑल सिटिजन मॉडल’ के तहत सीधे अपने खाते से पैसा संबंधित इकाई को भेजने का विकल्प चुनते हैं. इस कदम का मकसद NPS खाता खोलने की सुविधा देने वाले POP (पॉइंट ऑफ प्रजेंस) को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराना है, जिन्हें शुल्क के मामले में नुकसान हो रहा है. POP में बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां और अन्य इकाइयां शामिल हैं. ये NPS के तहत पंजीकरण के साथ अंशधारकों को संबंधित सेवाएं देते हैं.
पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के सर्कुलर के अनुसार, उन्हें NPS के विस्तार के प्रयासों को समर्थन देने के लिये 1 सितंबर, 2022 से निश्चित अवधि पर कमीशन देने का निर्णय किया गया है. पेंशन नियामक ने कहा, ‘‘NPS में योगदान के लिये सीधे बैंक खाते से संबंधित एजेंसी को पैसा अंतरण (डायरेक्ट रेमिट) ई-NPS (ऑनलाइन योगदान का अन्य तरीका) की तरह है. इस पर कमीशन संबंधित पीओपी को मिलेगा. सीधे राशि अंतरण को लेकर POP को निश्चित अवधि पर मिलने वाला कमीशन योगदान राशि का 0.20 प्रतिशत होगा. यह न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होगा.’’ निश्चित अंतराल पर ग्राहक से यह कमीशन उनके निवेश वाली यूनिट की संख्या को घटाकर लिया जाएगा.
प्रॉपर्टी खरीदना महंगा
1 सितंबर से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर, मकान और प्लाट सहित सभी प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा. सरकार ने गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. सर्किल रेट (Circle Rate) में 2 से 4% तक की वृद्धि की गई है. ये बढ़ा हुआ सर्किल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा.