आखिरी दिन 27 गुना सब्सक्राइब हुआ बीकाजी फूड्स का IPO, जानिए मेदान्ता के इश्यू का क्या रहा हाल
DCX Systems IPO का शेयर अलॉटमेंट भी हुआ है.
हाल ही में देश में दो बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए थे- बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (
Foods International) और मेदान्ता नाम से अस्पतालों की चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health). दोनों आईपीओ 3 नवंबर को खुले थे. बीकाजी फूड्स के आईपीओ को अंतिम दिन 7 नवंबर को 26.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 2,06,36,790 शेयरों की पेशकश पर कुल 55,04,00,900 बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी को (क्यूआईबी) को सबसे अधिक 80.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को 7.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को सबसे कम 4.77 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिल पाया. कंपनी का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. आईपीओ के तहत 2,93,73,984 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिये पेशकश (ओएफएस) की गई है. इसके लिए मूल्य दायरा 285 से 300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इससे पहले, बीकाजी फूड्स ने एंकर निवेशकों से 262 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपये रखा गया था.
मेदान्ता के IPO का हाल
मेदान्ता नाम से अस्पतालों की चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ 7 आखिरी दिन यानी 7 नवंबर को 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ के तहत 4.67 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 44.79 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदार खंड को (क्यूआईबी) को 28.64 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.02 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 88 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है.
आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गए हैं. इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 319 से 336 रुपये प्रति शेयर का तय किया गया था. आईपीओ खुलने से पहले ग्लोबल हेल्थ ने एंकर निवेशकों से 662 करोड़ रुपये जुटाए थे. ग्लोबल हेल्थ उत्तर भारत और पूर्वी भारत में हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराती है. इसकी शुरुआत जाने माने कार्डियोवास्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने की थी. ग्लोबल हेल्थ गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में 'मेदांता' ब्रांड के तहत कुल 5 अस्पताल चलाती है.
DCX Systems IPO शेयर अलॉटमेंट
DCX Systems IPO का शेयर अलॉटमेंट भी हुआ है. केबल, वायर विनिर्माता कंपनी DCX Systems का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुला था और 2 नवंबर को बंद हुआ था. यह इश्यू 69.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के तहत 1.45 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया. इसके लिए इश्यू प्राइस 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आईपीओ के लिए एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और सैफ्रॉन कैपिटल, बुक रनिंग लीड मैनेजर्स रहे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 11 नवंबर को हो सकती है.
कई गुना सब्सक्राइब हो जाए IPO तो कैसे होता है अलॉटमेंट, जानिए कहां करें चेक कि शेयर मिला या नहीं
Edited by Ritika Singh