क्या बिल गेट्स ने कोरोना वायरस को लेकर भविष्यवाणी की थी? ट्विटर पर मचा हुआ है हल्ला
इंटरनेट पर माइक्रोसॉफ्ट के संथापक बिल गेट्स द्वारा दी गई टेड टॉक की एक क्लिप भी कोरोना वायरस के संदर्भ में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
कोरोना वायरस से जहां होर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अब पहले कि गई कुछ भविष्यवाणियाँ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। इंटरनेट पर माइक्रोसॉफ्ट के संथापक बिल गेट्स द्वारा दी गई टेड टॉक की एक क्लिप भी इसी संदर्भ में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
4 साल पहले बिल गेट्स ने यह टेड टॉक दी थी, जिसमें वे बता रहे हैं कि भविष्य में सबसे अधिक मौतें किसी युद्ध से नहीं बल्कि एक भयानक वायरस के चलते होंगी।
बिल गेट अपनी स्पीच में बता रहे हैं कि अगर कोई चीज़ अगले 10 सालों में 1 करोड़ लोगों को मर सकती हैं तो यह अधिक संभावना है कि वह किसी युद्ध के बजाय कोई खतरनाक वायरस होगा।
टेड टॉक की यह क्लिप जेनेसिस नाम की यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट की है, हालांकि इसका पूरा वीडियो आपको यूट्यूब पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा। ट्विटर पर इस क्लिप को अब तक करीब 15 हज़ार रीट्वीट मिल चुके हैं।
यूट्यूब पर बिल गेट्स कि यह टेड टॉक 3 अप्रैल 2015 को अपलोड की गई थी, हालांकि बिल गेट्स इस स्पीच में स्पष्ट तौर पर कोरोना वायरस के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस समय विश्व ने इबोला वायरस का प्रकोप देखा था, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी जानें गँवाईं थीं। कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में करीब 7 हज़ार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।