बिन्नी बंसल: एक किताब बेचने वाला जो बन गया अरबपति
2007 में जब बिन्नी बंसल ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि 2018 में वॉलमार्ट इसका 16 अरब डॉलर में लिए अधिग्रहण करेगी, जो अपने आप में एक इतिहास होगा।
Suman Singh
Friday April 16, 2021 , 2 min Read
2007 में जब बिन्नी बंसल ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि 2018 में वॉलमार्ट इसका 16 अरब डॉलर में लिए अधिग्रहण करेगी, जो अपने आप में एक इतिहास होगा।
बिन्नी खुद फ्लिपकार्ट में अपने सफर के दौरान तेज ग्रोथ और उसके साथ उतनी ही चुनौतियों के कई दौर से गुजरे हैं।
कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी शानदार यात्रा ने भारत में कई लोगों आंत्रप्रेन्योरशिप को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। आज बिन्नी अपनी विशेषज्ञता और समझ को उन कंपनियों के साथ शेयर करते हैं हैं, जो इसी तरह का स्टार्टअप सफर करने का इरादा रखती हैं।
उन्होंने बताया, “फ्लिपकार्ट के मेरे दिनों के दौरान मुझे एहसास हुआ कि कई दूसरे फाउंडर्स भी इसी तरह की चुनौतियों से गुजर रहे थे। हम अलग-अलग वर्टिकल से आए थे लेकिन हम अभी भी एक ही जैसे मुद्दों का सामना कर रहे थे। उस समय, कई हेल्पलाइन नहीं था। साथ ही मुझे अपनी सीमाओं का भी एहसास हुआ - मैं एक समय पर सिर्फ 10 से 15 फाउंडर्स की ही मदद कर सकता हूं।”
इससे उन्हें 'xto10x टेक्नोलॉजीज' कंपनी शुरू करने में मदद मिली, जो कंपनियों और फाउंडर्स को एक तय मानक तक पहुंचने के बाद मदद करती हैं, उद्यमियों को रणनीति, डिजाइन और ऑर्किटेक्चर बनाने में सलाह देती है।
बिन्नी बंसल, को-फाउंडर, फ्लिपकार्ट; को-फाउंडर एंड एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, xto10x टेक्नोलॉजीज कहते हैं,
“शुक्र है, एक स्टार्टअप में हमेशा एक ऐसा मुकाम आता है, जब चीजें काम नहीं करती हैं। उस समय आपको रुकने और सोचने की आवश्यकता है। मैंने अब इसे एक आदत बना लिया है।”
जीजीवी कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर, हंस तुंग के साथ बातचीत में, एजेंल इनवेस्टर और मेंटॉर बिन्नी बंसल ने अपने भूतकाल, वर्तमान और भविष्य को लेकर खुलकर बातचीत की।
पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें।
Edited by Ranjana Tripathi