बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टार्टअप्स में भी कर रही हैं इन्वेस्टमेंट
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कुछ समय से अब तक की अपनी फिल्मों की कमाई का बड़ा हिस्सा स्टार्टअप्स में लगा रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने बैलाट्रिक्स एरोस्पेस में एक बड़ा निवेश किया है। फिलहाल, वह कंज्यूमर बेस्ड रिटेल स्टार्टअप्स में एक ऐक्टिव निवेशक के रूप में तेजी से उभर रही हैं।
हमारे देश में अब स्टार्टअप युग का ट्रेंड बदल रहा है। इस क्षेत्र में जो नई तरह-तरह की संभावनाएं सामने आ रहीं हैं, उन्ही में एक है बैलाट्रिक्स एरोस्पेस में निवेश, जिसके सीड राउंड निवेशकों में बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई हैं। वैसे भी, आजकल दीपिका अपनी फिल्मों की कमाई का बड़ा हिस्सा स्टार्टअप्स में लगा रही हैं। बैलाट्रिक्स एरोस्पेस की सीड फंडिंग में दीपिका पादुकोण, आईडीएफसी परंपरा, स्टार्टअप एक्सीड सहित विभिन्न सहभागियों ने सम्मिलित रूप से लगभग तीन मिलियन डॉलर निवेश किया है।
इस वक़्त हमारे देश में स्टार्टअप स्पेस टेक्नोलॉजी में क्रांतिकारी शोध हो रहे हैं, जिनमें डीप स्पेस, मोमेंटस स्पेस इंडस्ट्रीज, थियेटर अनलिमिटेड आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय हैं। गौरतलब है कि बैलाट्रिक्स एरोस्पेस ने इको-फ़्रेंडली इलेक्ट्रिक बेस्ड प्रोपल्शन सिस्टम तैयार किया है, जो कि माइक्रोवेव प्लाज्मा थ्रस्टर के नाम से जाना जाता है। इस नवीन सिस्टम की बदौलत सैटेलाइट को स्पेस में ले जाना अधिक सस्ता होने जा रहा है। इसे मई 2017 में नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
दीपिका इससे पहले भी कई सारे निवेश कर चुकी हैं। अभी कुछ समय पहले उन्होंने अपनी एक निवेश कंपनी भी बनाई है। उनकी यह कंपनी ही उनके अब सारे निवेश देख रही है। बेंगलूरु स्थित बैलाट्रिक्स एयरोस्पेस में अभी उन्होंने नया निवेश किया है। इसके अन्य निवेशकों में अरबपति परिवार के सुमन कांत मुंजाल भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि उपग्रह क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप तेजी से पैर पसार रहे हैं। ऐसे स्टार्टअप कंपनियां आधुनिक अंतरिक्ष तकनीक पर काम कर रही हैं। पृथ्वी निगरानी संबंधी उपग्रहों का निर्माण और परिचालन करने वाली मुंबई की कावा स्पेस कंपनी ने सीड राउंड में निवेश राशि जुटाई है। बैलाट्रिक्स और कावा उन दर्जनों भारतीय स्टार्टअप में से एक हैं जो उपग्रह, रॉकेट और अंतरिक्ष अभियानों में मददगार दूसरी सहायक सामग्रियों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे स्टार्टअप्स में निवेश से स्पष्ट है कि अब अंतरिक्ष के कार्यक्षेत्र में प्राइवेट सरोकार बढ़ते जा रहे हैं।
ऑनलाइन अंतरिक्ष उत्पाद बेचने वाले मार्केटप्लेस सैटसर्च के सह-संस्थापक नारायण प्रसाद तो बताते हैं कि हमारे देश में तकनीक के क्षेत्र में निवेश करने वाली किसी वीसी फर्म ने अंतरिक्ष क्षेत्र में इतना अधिक निवेश नहीं किया है। अब तेजी से अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी कंपनियों की रुचि बढ़ती जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक, चालू दो वर्षों के भीतर करीब 17 हजार छोटे उपग्रह प्रक्षेपित हो रहे हैं, जिसमें निवेशकों के लिए भरपूर कमाई की संभावनाएं पैदा हुई हैं।
इसी क्रम में बेलाट्रिक्स एरोस्पेस इस वक्त अंतरिक्ष में बड़ा पेलोड सस्ते में भेजने के लिए तैयारी में जुटी है। कंपनी रिवयती सिस्टम की जगह माइक्रोवेब प्लाज्मा थ्रस्ट (एमपीटी) तकनीक पर काम कर रही है। यह सामान्य कैमिकल प्रापल्सन सिस्टम से ज्यादा सक्षम है।
जहां तक दीपिका पादुकोण की वाणिज्यिक गतिविधियों का सवाल है, वह कुछ समय से इस किस्म के निवेश की संभावनाओं पर लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने अपने निवेश के लिए एक कंपनी एके एंटरप्राइजेज बनाई है, जो 18 महीने में ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लैटफॉर्म फर्लेन्को और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेचने वाले ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर्पल जैसे स्टार्टअप्स में निवेश कर चुकी है।
इसके अलावा योगर्ट बनाने वाली फ्रेंच फूड प्रॉडक्ट दिग्गज डैनॉन के मालिकाना हक वाली एपिगामिया में भी उन्होंने निवेश किया है। इसके अलावा भी कई ऐसे निवेश उनसे जुड़े बताए जाते हैं, जिनका आधिकारिक स्तर पर खुलासा नहीं किया जा रहा है। फिलहाल, वह कंज्यूमर बेस्ड रिटेल स्टार्टअप्स में एक ऐक्टिव निवेशक के रूप में तेजी से उभर रही हैं।