मुक्केबाज़ी के चैंपियन दीपक राय ने 10 हजार रु से शुरु किया हेल्थ सप्लीमेंट ब्रांड, कमाए 1 करोड़
मुक्केबाजी में कई बार स्टेट चैंपियन रहे दीपक, 2012 में एक हादसे के शिकार हो गए. इसके चलते उन्हें खेल में अपना करियर छोड़ना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपनी जिंदगी की दूसरी पारी शुरू का फैसला लिया.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से ताल्लुक रखने वाले दीपक राय ने अपने जुनून और मेहनत से जिंदगी को एक नई दिशा दी. मुक्केबाजी में कई बार स्टेट चैंपियन रहे दीपक, 2012 में एक हादसे के शिकार हो गए. इसके चलते उन्हें खेल में अपना करियर छोड़ना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपनी जिंदगी की दूसरी पारी शुरू का फैसला लिया.
दीपक ने योग और पर्सनल ट्रेनिंग में सर्टिफिकेट हासिल किया और दिल्ली में फिटनेस ट्रेनर के रूप में करियर की शुरुआत की. फिर 2020 में उन्होंने अपने खुद के सपनों को आकार दिया और हेल्थ सप्लीमेंट ब्रांड 'Alpinista' की नींव रखी. इस ब्रांड का मकसद पोषण की कमी को दूर करना और साथ ही सेहत को पूरी तरह बेहतर बनाना है.
Alpinista की शुरुआत आसान नहीं थी. शुरुआत में शिपिंग की ऊंची लागत और बड़े ब्रांड्स की प्रतिस्पर्धा जैसी कई दिक्कतें आईं. लेकिन दीपक ने यूट्यूब और मौजूद बाकी सोर्सेज़ से लगातार सीखते हुए अपने ब्रांड को आगे बढ़ाया.
कोविड-19 के मुश्किल दौर में भी उन्होंने इस समय का इस्तेमाल फिटनेस और पोषण पर ध्यान देने में किया. उन्होंने केसर, शिलाजीत, फिश ऑयल और विटामिन डी3 जैसे प्रोडक्ट्स पेश किए. इनके निर्माण में एफएसएसएआई गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा गया. उनकी मेहनत और प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता ने जल्द ही Alpinista को लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया.
2021 में दीपक ने वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम से जुड़कर अपने बिजनेस को नई दिशा दी. इस कार्यक्रम से उन्हें बेहतर स्ट्रैटेजी, ट्रेनिंग और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े प्लेटफॉर्म तक पहुंच मिली. इससे Alpinista नागालैंड, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह समेत पूरे देश के ग्राहकों तक पहुंच पाया.
वॉलमार्ट वृद्धि से जुड़ने और फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट लिस्टिंग करने से पहले, ब्रांड की ऑनलाइन बिक्री औसतन ₹5,000 प्रति माह थी. सितंबर 2023 तक और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, यह आंकड़ा बढ़कर ₹7-8 लाख प्रति माह तक पहुंच गया. यह फ्लिपकार्ट की पूरे भारत में उपस्थिति और प्रोडक्ट लिस्टिंग को बेहतर बनाने, ऑनलाइन विज्ञापनों और डिजिटल मार्केटप्लेस के उपयोग जैसे कारकों की वजह से मुमकिन हो पाया.
दीपक राय अब महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक खास प्रीमियम सप्लीमेंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. ₹10,000 के निवेश से शुरू हुआ यह व्यवसाय अब एक संपन्न उद्यम में विकसित हो गया है. राय का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹1 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹3 करोड़ की बिक्री हासिल करना है.
पर्सनल ट्रेनर से एक सफल उद्यमी बनने तक की दीपक राय की यात्रा काफी प्रेरणादायी है. उनकी जिंदगी की यह दूसरी पारी बताती है कि मुश्किल हालातों में भी अगर इंसान अपनी मेहनत और जुनून के साथ आगे बढ़े, तो बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है. उनका सफर हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखता है.