कोरोना से ठीक हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने चलाई ‘मेड इन इंडिया’ साइकिल
बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में सभी के लिए नई प्रोटेक्टिव बाइक लेन और साइकिल ट्रेनिंग योजना की शुरुआत की है।
हाल के दिनों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मेड-इन-इंडिया साइकिल की सवारी करते हुए नज़र आए हैं। प्रधाममंत्री ने एक नई GBP 2 बिलियन साइकलिंग और वॉकिंग ड्राइव लॉन्च की है, जो COVID -19 का मुकाबला करने के लिए सरकार की मोटापा-रोधी रणनीति का हिस्सा है।
56 साल के पीएम जॉनसन को साइकिलिंग से खासा लगाव रहता है। तस्वीरों में जॉनसन जिस साइकिल की सवारी कर रहे हैं वो हीरो की वाइकिंग प्रो बाइक है। ये तस्वीर मंगलवार की हैं, जब वे उस साइकिल पर बैठकर नॉटिंघम हेरिटेज सेंटर के पास से गुज़र रहे थे।
बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में सभी के लिए नई प्रोटेक्टिव बाइक लेन और साइकिल ट्रेनिंग योजना की शुरुआत की है।
मीडिया से बात करते हुए जॉनसन ने कहा, "लोगों को फिट होने और उनमें बीमारी के जोखिम को कम करने से लेकर हवा की क्वालिटी में सुधार के साथ ही सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करने में साइकिल चलाने और पैदल चलने की बहुत बड़ी भूमिका है। हमें इससे पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों से भी निपटने में मदद मिलेगी।"
प्रधामन्त्री द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वाइकिंग प्रो बाइक भारत की हीरो मोटर्स कंपनी के स्वामित्व वाली इंसिन ब्रांड का हिस्सा है, जिसे मैनचेस्टर में डिजाइन किया गया है और इसका निर्माण मूल कंपनी हीरो साइकिल्स द्वारा भारत में किया गया है।
जॉनसन की इस नई साइकिल योजना को लॉन्ग टर्म विजन के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें देश के हर बच्चे और वयस्क के लिए साइकिल प्रशिक्षण शामिल है।