दो भाइयों ने मिलकर लिख दी 'लॉकडाउन कॉमिक', व्हाट्सऐप पर कर रहे हैं बिक्री
तमिलनाडु के इन दो भाइयों ने कोरोना वायरस के ऊपर एक कॉमिक बुक लिख दी है, जिसमें मीम्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
कोरोनावायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन ने एक ओर जहां लोगों को घरों पर रहने को मजबूर कर दिया है। कई लोग इस तरह घरों में रहकर बोर हो रहे हैं, लेकिन इस बीच तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के दो भाइयों ने लॉकडाउन के ऊपर पूरी कॉमिक बुक लिख दी है।
भाइयों ने अपनी इस कॉमिक बुक की व्हाट्सऐप के जरिये बिक्री भी शुरू कर दी है। इस कॉमिक बुक की सबसे खास बात यह है कि इसमें लॉकडाउन के तमाम पहलुओं को बड़े ही क्रिएटिव ढंग से परोसा गया है।
गौयारतलब है कि कॉमिक बुक को हाथ से ही तैयार किया गया है। इस कॉमिक बुक के पहले संस्करण का नाम ‘द स्टिक्स कॉमिक्स’ रखा गया है। कॉमिक बुक तैयार करने वाले भाइयों के नाम ईशान बेंजामिन पीचमुथु और योहन बेंजामिन पीचमुथु है, जिनकी उम्र क्रमशः 13 साल और 10 साल है।
इनके माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। बड़ा भाई कॉमिक के निर्माण का काम करता है, जबकि छोटा भाई व्हाट्सऐप पर इस कॉमिक बुक की मार्केटिंग करता है।
कॉमिक बुक में कोरोना वायरस से जुड़े मीम्स शेयर की गईं। भाइयों ने इसकी कॉपी पहले अपने रिशतेदारों में बांटी, जबकि उसके बाद इसे ऑनलाइन लांच किया गया। कॉमिक बुक की कीमत 50 रुपये है, जबकि इस पर 5 प्रतिशत का डिसकाउंट भी दिया जा रहा है।