बुल्गारिया ने भारतीय कंपनियों को दिया निवेश का निमंत्रण
"बुल्गारिया के आर्थिक और जनसंख्या नीति मामलों की उप-प्रधानमंत्री मारियाना निकोलोवा ने भारतीय उद्योगपतियों को अपने देश में निवेश का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि बुल्गारिया यूरोपीय संघ के लिये रास्ता है और फलस्वरूप 50 करोड़ ग्राहकों के साथ बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच का अवसर है।"
नयी दिल्ली, बुल्गारिया के आर्थिक और जनसंख्या नीति मामलों की उप-प्रधानमंत्री मारियाना निकोलोवा ने भारतीय उद्योगपतियों को अपने देश में निवेश का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि बुल्गारिया यूरोपीय संघ के लिये रास्ता है और फलस्वरूप 50 करोड़ ग्राहकों के साथ बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच का अवसर है। यहां भारत-बुल्गारिया व्यापार मंच को संबोधित करते हुए निकोलोवा ने कहा कि उनके देश में कंपनियों की सफलता तथा निवेश को लेकर आकर्षक स्थिति और अनुकूल माहौल है।
उन्होंने कहा,
‘‘विभिन्न चीजों में से विशेषकर हमारी कर नीति काफी अच्छी है। हम यूरोपीय संघ के उन देशों में हैं, जहां कर की दरें सबसे कम है। इसके अलावा कंपनी कर की दर केवल 10 प्रतिशत है।’’
बुल्गारिया की उप-प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कार्यबल कुशल हैं तथा परिचालन लागत काफी युक्तिसंगत है।
उन्होंने कहा,
‘‘भौगोलिक रूप से रणनीतिक मौजूदगी तथा यूरोपीय संघ में शामिल होने से कंपनियों बिना किसी बाधा के 50 करोड़ ग्राहकों तक शुल्क मुक्त बाजार पहुंच की सुविधा मिलेगी।’’
निकोलोवा ने कहा,
‘‘मुझे उम्मीद है कि इस बैठक से एक नई पहल और भागीदारी होगी जो बुल्गारिया और भारत के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगा। मैं आपको बुल्गारिया में निवेश के लिये आमंत्रित करती हूं।"