मोबाइल एप 'चिल्लर' ने जुटाए 40 करोड़ रुपए
पीटीआई
बहुबैंक मोबाइल भुगतान एप चिल्लर ने कहा है कि उसने विस्तार योजना के वित्तपोषण के लिए सिकोया कैपिटल से 60 लाख डालर :करीब 40 करोड़ रुपये: जुटाए हैं।
चिल्लर ने आज यहां जारी बयान में कहा ‘‘यह दौर अभी बंद नहीं हुआ है और अगले कुछ सप्ताह में अन्य निवेशक जुड़ेंगे।’’ सिकोया कैपिटल के प्रबंध निदेशक शैलेश लखानी ने कहा ‘‘चिल्लर सबसे आसान भुगतान प्रक्रिया प्रदान करती है।’’ चिल्लर इस राशि के कुछ हिस्से का उपयोग ग्राहक और मर्चेंट के अधिग्रहण के लिए करेगी जबकि शेष का निवेश प्रौद्योगिकी और टीम को मजबूत करने के लिए करेगी।
चिल्लर ने मार्च 2016 के अंत तक 30,000 मर्चेंट और 15 प्रमुख बैंकों से गठजोड़ का लक्ष्य रखा है।