Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कलाकारों ने दीवार पर बिखेरे दिल्ली की भावनाओं के रंग

कलाकारों ने दीवार पर बिखेरे दिल्ली की भावनाओं के रंग

Friday July 29, 2016 , 1 min Read

 दिल्ली की भावना व्यक्त करने के लिए कलाकारों ने आज पूर्वोत्तर दिल्ली के शहादरा में एक दीवार पर रंग बिखेरे और उर्दू की एक शायरी लिखी । कुछ दिनों पहले इसी तरह के एक प्रयास को कथित तौर पर दक्षिण पंथी लोगों के एक समूह ने विफल कर दिया था।

साभार टाइम्स ऑफ इंडिया

साभार टाइम्स ऑफ इंडिया


दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग की ‘मेरी दिल्ली की दास्तां’ परियोजना के तहत दीवार पर पेंट संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा की मौजूदगी में किया गया। मिश्रा ने कहा कि यह उन लोगों के लिए एक संदेश है जो धर्मों और समुदायों के बीच ‘नफरत की दीवारें’ खड़ी करते हैं।

दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय की दीवार पर एक दोहा- ‘‘ दिल्ली तेरा उजड़ना, और फिर उजड़ कर बसना। वो दिल है तूने पाया, सानी नहीं है जिसका’’ भी लिखा गया।

मिश्रा ने कहा, ‘‘ दिल्ली की दिलचस्प कहानियों के साथ इस दीवार को पेंट कर हम नफरत की दीवारों को तोड़ रहे हैं। पिछली बार जब कलाकार उर्दू में लिख रहे थे तो उन्हें आरएसएस के लोगों द्वारा पीड़ित किया गया और उनकी पेंटिंग की जगह ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘जय श्री राम’ जैसे शब्द लिखे गए।’’- पीटीआई