निर्यात स्टार्टअप के लिए बना इनक्यूबेशन सेल
सरकार ने आज निर्यात स्टार्टअप की मदद के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) में इनक्यूबेशन सेल आज स्थापित किया।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने इसका उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सेल युवा उद्यमियों को विशेषज्ञों की सलाह व तकनीकी दिशा निर्देश लेने में मदद करेगा। इस पहल को केआईटीटीईएस नाम दिया गया है। -पीटीआई
एक दिन पूर्व कलराज मिश्न ने कहा था कि सरकार एसएमई के लिए 500 इंक्युबेशेन सेंटर खोलेग, ताकि छोटे, लघु एवं मझौले उद्योगों को आसानी से ऋण मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान मेें इस तरह के 84 केंद्र काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इन उद्योगों से 20 प्रतिशत मामल खरीने के मानक पर अमल करेंगे।
सरकारी आँकड़ों के अनुसार, भारत में 361. 76 लाख सूक्षम, लघू एवं मझौले उद्योग हैं, जिनमें से 15.64 लाख ही पंजीकृत हैं।
यह क्षेत्र 805.24 लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराता है।