यह कैब ड्राइवर बड़ी खूबसूरती से गा रहा है क्लासिकल संगीत, इंटरनेट पर हजारों लोग हुए फैन

यह कैब ड्राइवर बड़ी खूबसूरती से गा रहा है क्लासिकल संगीत, इंटरनेट पर हजारों लोग हुए फैन

Friday March 06, 2020,

2 min Read

बड़ी खूबसूरती के साथ शास्त्रीय संगीत गा रहे इस शख्स का वीडियो एक यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट किया था।

अपनी गायकी से इंटरनेट पर वायरल हुआ ये कैब ड्राइवर

अपनी गायकी से इंटरनेट पर वायरल हुआ ये कैब ड्राइवर (चित्र: फेसबुक-brinda.dasgupta.9)



यूं तो आपने इंटरनेट पर कई कैब ड्राइवर्स को अपनी बातों के लिए वायरल देखा होगा, लेकिन इस बार कोलकाता का यह कैब ड्राइवर अपनी बेहतरीन गायकी के चलते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस ड्राइवर का बेहद खूबसूरत वीडियो बृंदा दासगुप्ता नाम की एक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है।


बृंदा ने यह वीडियो तब बनाया जब वो अपने घर से किसी काम के चलते आल्तमिरा आर्ट गैलरी जा रही थीं, तभी उनके कैब ड्राइवर ने उनसे उनके संगीत प्रेम के बारे में पूछा।


बृंदा ने अपने फेसबुक पेज पर यह खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

“कुछ महीने पहले मैं घर से किसी काम के लिए अल्तमिरा आर्ट गैलरी जाने के लिए उबर ली। उस समय मैं एक गीत का कुछ हिस्सा गुनगुना रही थी, जो मुझे अब याद नहीं है। तभी आर्यन सोनी नाम के इस कैब चालक ने मुझसे पूछा कि क्या मैं संगीत में रुचि रखती हूं। मैं मुस्कुराई और मैंने सिर हिलाया, फिर उससे पूछा कि क्या वह भी ऐसा करता है उसके बाद हमने कुछ बातें कीं और फिर यह निकल कर सामने आया, जो आपके कानों को संगीतमय कर देगा।”


इस वीडियो को अब तक 60 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो को 22 सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यह वीडियो बृंदा ने मंगलवार को फेसबुक पर पोस्ट किया था। वीडियो पर 300 से अधिक लोगों ने कमेन्ट कर इस ड्राइवर की कला की तारीफ भी की है।