केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत इन 4 बैंकों ने भी बढ़ाईं FD की ब्याज दरें

केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी के साथ-साथ बल्क एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है.

केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत इन 4 बैंकों ने भी बढ़ाईं FD की ब्याज दरें

Wednesday January 18, 2023,

3 min Read

देश के कुछ अन्य बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. इन बैंकों में केनरा बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और कोटक महिन्द्रा बैंक शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी (Fixed Deposit) के साथ-साथ बल्क एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बढ़ी हुई दरें 18 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं. केनरा बैंक में कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दो तरह के डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट मौजूद हैं. कॉलेबल डिपॉजिट्स वे होते हैं, जिनमें प्रीमैच्योर विदड्रॉअल किया जा सकता है. वहीं नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट्स में प्रीमैच्योर विदड्रॉअल की अनुमति नहीं होती है. डॉमेस्टिक रिटेल एफडी के लिए केनरा बैंक की नई एफडी रेट इस तरह हैं...

canara-bank-hikes-fd-rates-kotak-mahindra-bank-hikes-fd-rates-federal-bank-hikes-fd-rates-bank-of-maharashtra-hikes-fd-rates

डॉमेस्टिक बल्क FD की नई दरें

केनरा बैंक में 2 करोड़ रुपये व इससे ज्यादा लेकिन 10 करोड़ रुपये से कम की एफडी को बल्क एफडी कहा जाता है. इसके लिए नई एफडी रेट इस तरह हैं...

canara-bank-hikes-fd-rates-kotak-mahindra-bank-hikes-fd-rates-federal-bank-hikes-fd-rates-bank-of-maharashtra-hikes-fd-rates

फेडरल बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है. नई दरें 16 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं. 2 करोड़ रुपये से कम की डॉमेस्टिक रिटेल एफडी के लिए ब्याज दरें इस तरह हैं...

canara-bank-hikes-fd-rates-kotak-mahindra-bank-hikes-fd-rates-federal-bank-hikes-fd-rates-bank-of-maharashtra-hikes-fd-rates

डिपॉजिट प्लस स्कीम के लिए ब्याज दरें

फेडरल बैंक की यह एफडी स्कीम, बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट स्कीम है. इसकी नई दरें भी 16 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं...

canara-bank-hikes-fd-rates-kotak-mahindra-bank-hikes-fd-rates-federal-bank-hikes-fd-rates-bank-of-maharashtra-hikes-fd-rates

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

इस बैंक ने भी 16 जनवरी से अपनी एफडी रेट को बढ़ाया है. यह वृद्धि एफडी के विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए हुई है. बैंक आॅफ महाराष्ट्र की नई एफडी दरें इस तरह हैं...

canara-bank-hikes-fd-rates-kotak-mahindra-bank-hikes-fd-rates-federal-bank-hikes-fd-rates-bank-of-maharashtra-hikes-fd-rates

कोटक महिन्द्रा बैंक

कोटक महिन्द्रा बैंक ने रिटेल एफडी रेट में हाल ही में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. नई दरें 16 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम के मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है. बाकी सभी मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरें अपरिवर्तित हैं. बैंक की नई एफडी रेट इस तरह हैं...

canara-bank-hikes-fd-rates-kotak-mahindra-bank-hikes-fd-rates-federal-bank-hikes-fd-rates-bank-of-maharashtra-hikes-fd-rates

केनरा बैंक, डेबिट कार्ड्स पर बढ़ा चुका है चार्ज

केनरा बैंक ने अपने ​विभिन्न तरह के डेबिट कार्ड्स के चार्जेस (Debit Card Charges) बढ़ा दिए हैं. रिवाइज्ड चार्जेस 13 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं. बैंक ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई है. केनरा बैंक ने डेबिट कार्ड के मामले में सालाना फीस, कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेस और डेबिट कार्ड इनएक्टिविटी फीस पर चार्जेस को बढ़ाया है. इसके अलावा एसएमएस अलर्ट के लिए चार्जेस में भी बदलाव किया गया है. केनरा बैंक के डेबिट कार्ड वेरिएंट्स में क्लासिक/स्टैंडर्ड, प्लेटिनम, बिजनेस और सिलेक्ट कार्ड वेरिएंट शामिल हैं. इस बारे में डिटेल में पढ़ें...