केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत इन 4 बैंकों ने भी बढ़ाईं FD की ब्याज दरें
केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी के साथ-साथ बल्क एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है.
देश के कुछ अन्य बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. इन बैंकों में केनरा बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और कोटक महिन्द्रा बैंक शामिल हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी (Fixed Deposit) के साथ-साथ बल्क एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बढ़ी हुई दरें 18 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं. केनरा बैंक में कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दो तरह के डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट मौजूद हैं. कॉलेबल डिपॉजिट्स वे होते हैं, जिनमें प्रीमैच्योर विदड्रॉअल किया जा सकता है. वहीं नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट्स में प्रीमैच्योर विदड्रॉअल की अनुमति नहीं होती है. डॉमेस्टिक रिटेल एफडी के लिए केनरा बैंक की नई एफडी रेट इस तरह हैं...
डॉमेस्टिक बल्क FD की नई दरें
केनरा बैंक में 2 करोड़ रुपये व इससे ज्यादा लेकिन 10 करोड़ रुपये से कम की एफडी को बल्क एफडी कहा जाता है. इसके लिए नई एफडी रेट इस तरह हैं...
फेडरल बैंक ने भी बढ़ाया ब्याज
निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है. नई दरें 16 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं. 2 करोड़ रुपये से कम की डॉमेस्टिक रिटेल एफडी के लिए ब्याज दरें इस तरह हैं...
डिपॉजिट प्लस स्कीम के लिए ब्याज दरें
फेडरल बैंक की यह एफडी स्कीम, बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट स्कीम है. इसकी नई दरें भी 16 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं...
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
इस बैंक ने भी 16 जनवरी से अपनी एफडी रेट को बढ़ाया है. यह वृद्धि एफडी के विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए हुई है. बैंक आॅफ महाराष्ट्र की नई एफडी दरें इस तरह हैं...
कोटक महिन्द्रा बैंक
कोटक महिन्द्रा बैंक ने रिटेल एफडी रेट में हाल ही में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. नई दरें 16 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम के मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है. बाकी सभी मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज दरें अपरिवर्तित हैं. बैंक की नई एफडी रेट इस तरह हैं...
केनरा बैंक, डेबिट कार्ड्स पर बढ़ा चुका है चार्ज
केनरा बैंक ने अपने विभिन्न तरह के डेबिट कार्ड्स के चार्जेस (Debit Card Charges) बढ़ा दिए हैं. रिवाइज्ड चार्जेस 13 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं. बैंक ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई है. केनरा बैंक ने डेबिट कार्ड के मामले में सालाना फीस, कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेस और डेबिट कार्ड इनएक्टिविटी फीस पर चार्जेस को बढ़ाया है. इसके अलावा एसएमएस अलर्ट के लिए चार्जेस में भी बदलाव किया गया है. केनरा बैंक के डेबिट कार्ड वेरिएंट्स में क्लासिक/स्टैंडर्ड, प्लेटिनम, बिजनेस और सिलेक्ट कार्ड वेरिएंट शामिल हैं. इस बारे में डिटेल में पढ़ें...