केनरा बैंक ने MCLR 0.15% तक बढ़ाया, सर्विस चार्जेस में भी बदलाव
रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तमाम कमर्शियल बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने मंगलवार को विभिन्न अवधि के लोन के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी बुधवार यानी 7 सितंबर 2022 से लागू होगी. एक साल की अवधि की बेंचमार्क MCLR मौजूदा 7.65 प्रतिशत से बढ़कर 7.75 प्रतिशत होगी. ऑटो, पर्सनल और होम लोन जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती है.
बैंक ने कहा कि एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि तक की MCLR में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि तीन महीने के ऋण के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7.25 प्रतिशत हो गई है. रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तमाम कमर्शियल बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
केनरा बैंक के नई MCLR
सर्विस चार्जेस भी किए रिवाइज
इसके अलावा केनरा बैंक ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स और नॉन बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट अकाउंट्स में बैंक बिजनेस कॉरस्पोंडेंट/अन्य बैंक बिजनेस कॉरस्पोंडेंट द्वारा होने वाले विभिन्न ट्रांजेक्शंस के लिए सर्विस चार्जेस को भी रिवाइज किया है. इन ट्रांजेक्शंस में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस दोनों शामिल हैं. केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, रिवाइज्ड सर्विस चार्जेस 20 सितंबर 2022 से प्रभावी होंगे. रिवाइज्ड सर्विस चार्जेस इस तरह हैं...
PNB और ICICI Bank भी बढ़ा चुके हैं MCLR
हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank or PNB) और निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है. दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है, जो 1 सितंबर 2022 से लागू है. PNB ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है. बैंक के अनुसार, सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि 1 सितंबर 2022 से प्रभावी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दर (Repo Rate) में वृद्धि के बाद अगस्त की शुरुआत में ही PNB ने रेपो से जुड़ी ऋण दर (RLLR) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया था. PNB में इस वक्त बेस रेट 8.75% है.