PNB और ICICI Bank ने MCLR बढ़ाई, अब ये हैं नई कर्ज दरें
बैंक के अनुसार, सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि 1 सितंबर 2022 से प्रभावी है.
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank or PNB) और निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने कर्ज महंगा कर दिया है. दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है, जो 1 सितंबर 2022 से लागू है. PNB ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है. बैंक के अनुसार, सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि 1 सितंबर 2022 से प्रभावी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दर (Repo Rate) में वृद्धि के बाद अगस्त की शुरुआत में ही PNB ने रेपो से जुड़ी ऋण दर (RLLR) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया था. PNB में इस वक्त बेस रेट 8.75% है.
MCLR में की गई ताजा बढ़ोतरी के बाद PNB में एक साल की अवधि के लिये MCLR अब 7.70 प्रतिशत होगी, जो पहले 7.65 प्रतिशत थी. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी से जुड़े होते हैं. वहीं, 3 साल की अवधि वाली MCLR अब 0.05 प्रतिशत बढ़कर 8 प्रतिशत होगी. एक माह, तीन माह और छह माह की MCLR को बढ़ाकर अब क्रमशः 7.10, 7.20 और 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है. ओवरनाइट MCLR अब बढ़कर 7.05 प्रतिशत हो गई है...
इससे पहले PNB ने 1 जून 2022 को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा किया था. यह बढ़ोतरी 0.15% तक की थी.
ICICI Bank के नए MCLR
ICICI बैंक ने MCLR में 10 बेसिस पॉइंट्स (0.10%) की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है.
इससे पहले बैंक ने 1 अगस्त को भी MCLR में 0.15% की बढ़ोतरी की थी.
ये बैंक भी महंगा कर चुके हैं कर्ज
रेपो रेट बढ़ते ही बैंकों ने कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया था. SBI (State Bank of India) ने 15 अगस्त 2022 को विभिन्न बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की. बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की. वहीं MCLR में सभी अवधि के लिए 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), HDFC बैंक, केनरा बैंक, ICICI बैंक भी लोन रेट्स में इजाफा कर चुके हैं. ICICI बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है. नई रेट 5 अगस्त 2022 से प्रभावी है. केनरा बैंक (Canara Bank) ने रेपो रेट लिंक्ड लेंडिग रेट को बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत कर दिया है, पहले यह 7.80 प्रतिशत थी. नए लेंडिंग रेट 7 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं. HDFC बैंक ने 8 अगस्त 2022 से MCLR में 5-10 प्रतिशत का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी सभी लोन टेनर्स पर की गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 6 अगस्त से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में इजाफा किया है. अब रिटेल लोन्स के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 7.95 प्रतिशत है.