इटली से 263 भारतीयों को वापस लेकर आईं कैप्टन स्वाति रावल, पीएम मोदी ने भी की ट्विटर पर तारीफ
इटली में फसे 263 भारतीयों को देश वापस लाने वाली टीम की सदस्य कैप्टन स्वाति रावल की देश भर में जमकर तारीफ हो रही है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से भारत खासा प्रभावित हुआ है। ऐसे में बड़े स्तर पर विदेश में फसे देशवासियों को वापस लाने का काम किया गया है। इन्ही प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भी एयर इंडिया के पायलट और क्रू की तारीफ की है।
हाल ही में इटली में फसे 263 भारतीयों को देश वापस लाने वाली टीम की सदस्य कैप्टन स्वाति रावल की भी जमकर तारीफ की जा रही है। स्वाति एयर इंडिया 777 की कमांडर और एक बच्चे की माँ भी हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा,
“एयर इंडिया की इस टीम पर बेहद गर्व है, जिसने मानवता के लिए बेहद साहस और जज्बा दिखाया है। उनके उत्कृष्ट प्रयासों की भारत भर में कई लोगों ने प्रशंसा की है।"
इसके पहले नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए इस फ्लाइट का नेतृत्व कर रहीं कैप्टन स्वाति रावल और कैप्टन राजा चौहान समेत पूरे क्रू की प्रशंसा की। गौरतलब है कि स्वाति बीते 15 सालों से विमान उड़ा रही हैं।
यह पहली बार नहीं है कि स्वाति रावल चर्चा में हैं, इसके पहले वो साल 2010 में मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एक फ्लाइट का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें सभी क्रू सदस्य महिलाएं थीं। गौरतलब है कि स्वाति शुरु से फाइटर पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन 15 साल पहले वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलट के लिए स्थान नहीं था, इस कारण उन्होने प्लेन उड़ाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए बतौर कमर्शियल पायलट शुरूआत की।
एयर इंडिया की यह फ्लाइट इटली की राजधानी रोम से 263 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर नई दिल्ली लेकर आई थी। मालूम हो कि कोरोना वायरस के प्रकोप से इटली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
सोमवार शाम 7:30 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रामण के 480 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इसकी चपेट में आकर अब तक 9 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं।