Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

CCI ने Air India में Tata SIA Airlines के विलय को मंजूरी दी

CCI ने Air India में Tata SIA Airlines के विलय, और Singapore Airlines द्वारा Air India की कुछ शेयरधारिता का अधिग्रहण किए जाने को मंजूरी दे दी है.

CCI ने Air India में Tata SIA Airlines के विलय को मंजूरी दी

Saturday September 02, 2023 , 2 min Read

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एयर इंडिया (Air India) में टाटा एसआईए एयरलाइंस (Tata SIA Airlines) के विलय, और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) द्वारा एयर इंडिया की कुछ शेयरधारिता का अधिग्रहण किए जाने को मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसके लिए संबंधित पक्षों द्वारा प्रस्तावित स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं का अनुपालन करना आवश्‍यक होगा.

प्रस्तावित संयोजन में (ए) टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड (टीएसएएल/विस्तारा) का एयर इंडिया लिमिटेड (एआईएल/एयर इंडिया) में विलय करने की परिकल्पना की गई है, जिसमें एआईएल का अस्तित्‍व बरकरार रहेगा (विलय उपरांत इकाई) होगी और (बी) इस विलय को ध्‍यान में रखते हुए सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) और टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) द्वारा विलय उपरांत इकाई के शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा और (सी) विलय उपरांत इकाई में अतिरिक्त शेयरों का अधिग्रहण तरजीही आवंटन के अनुसार एसआईए द्वारा किया जाएगा.

टीएसपीएल एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक में एक कोर निवेश कंपनी के रूप में पंजीकृत है और जिसे ‘प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली कोर निवेश कंपनी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है. टीएसपीएल (टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से) ने 27 जनवरी 2022 को एआईएल का अधिग्रहण पूरा कर लिया.

एआईएल (अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड और एआईएक्स कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड सहित) (ए) घरेलू अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवा, (बी) अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवा (एआईएक्स कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड यह सेवा प्रदान नहीं करती है), (सी) एयर कार्गो परिवहन सेवाएं; और (डी) चार्टर उड़ान सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में संलग्‍न है.

टीएसएएल दरअसल टीएसपीएल और एसआईए के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसकी कुल शेयरधारिता में टीएसपीएल और एसआईए की क्रमशः 51% और 49% हिस्सेदारी है. टीएसएएल ‘विस्तारा’ ब्रांड नाम के तहत अपना संचालन करती है. टीएसएएल निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में संलग्‍न है: ए) घरेलू अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवा, (बी) अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन सेवा, (सी) हवाई कार्गो परिवहन सेवाएं; और (डी) चार्टर उड़ान सेवाएं (घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय).

एसआईए दरअसल एसआईए कंपनी समूह (एसआईए समूह) की जनक इकाई है. एसआईए यात्री एवं कार्गो हवाई परिवहन के व्यवसाय में संलग्‍न है, और एसआईए समूह की मुख्य गतिविधियों में यात्री एवं कार्गो हवाई परिवहन, इंजीनियरिंग सेवाएं, पायलटों का प्रशिक्षण, एयर चार्टर, टूर संबंधी गतिविधियां, सामान या वस्‍तुओं की बिक्री करना एवं संबंधित गतिविधियां शामिल हैं.

सीसीआई ने प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसके लिए संबंधित पक्षों द्वारा प्रस्तावित स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं का अनुपालन करना आवश्‍यक होगा.

यह भी पढ़ें
जया वर्मा सिन्हा: रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और CEO बनने वाली पहली महिला