आनंद महिंद्रा ने किया ‘शी द पीपल’ में निवेश
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महिलाओं की कहानियों पर आधारित एक डिटिल मंच ‘शी द पीपल डाट टीवी’ में निवेश किया है। इस निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। इस मंच की शुरूआत पत्रकार शैली चोपड़ा ने की है।
महिंद्रा ने इस वीडियो मंच में व्यक्तिगत निवेश किया है। यह मंच उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं की कहानियों को डिजिटल मीडिया में स्थान दिलाता है और उनकी कहानियों का प्रचार करता है।
महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि महिलाओं को एक स्थान की जरूरत है जो उनकी बौद्धिक भूख को शांत कर सके और जोड़ने वाली सामग्री के साथ सशक्त बनाए। एक संस्थापक के तौर पर शैली पारंपरिक और डिजिटल दोनों मीडिया को पिछले 15 साल भी ज्यादा समय से समझती हैं। उन्हें भरोसा है कि ‘शी द पीपल डॉट टीवी’ भावी महिला नेत्रियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच बन सकेगा।
यह साईट केंद्र सरकार द्वारा जनवरी में कराए गए ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ और फरवरी में आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह जैसी आयोजनों की आधिकारिक भागीदार रही है। (पीटीआई)