चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए 75 लाख रूपये
समाज के कुछ नागरिक इतने सजग हैं कि वे देश के विकास के लिए टैक्स तो भरते ही हैं, साथ ही मौका मिलता है तो प्रधानमंत्री राहत कोष और भारत के वीर जैसे फंड में दान करते हैं। हाल ही में चार्टर्ड एकाउंटेंटों की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 75 लाख रुपये दान किए। सीए के एक समूह ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को 75 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। डॉ. जितेंद्र के पास ही प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रभार है।
इस चेक को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कंपनी ‘SARC and Associates’ और दिल्ली अकैडमी ऑफ मेडिकल साइंस की तरफ से दिया गया। कंपनी के संस्थापक सुनील कुमार गुप्ता और सीए संदेश जाजू ने डॉ. जितेंद्र सिंह को चेक सौंपा। यह राशि कंपनी की सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) पहल का भी एक हिस्सा है।
चेक के साथ दिए गए एक पत्र में चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने जीएसटी के जरिये समान कराधान प्रणाली और ‘आयुष्मान भारत’ और ‘स्वच्छ भारत’ सहित विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार के प्रयासों का स्वागत किया। उन्होंने कारोबार करने की सुगमता की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने विश्वास व्यक्त किया कि अगले पांच वर्षों में भारत 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की और अगले 8 वर्ष में 10 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
डॉ जितेंद्र सिंह ने अपनी आय से प्रधान मंत्री राहत कोष में योगदान के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य पेशेवर संस्थाएं भी इस तरह के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और वकील जैसे पेशेवर समाज में प्रेरणा और प्रेरक तत्व के रूप में कार्य करते हैं और इसलिए जरूरतमंदों के लिए की गई उनकी पहलों से कई लोग लाभान्वित होंगे।