पर्सनल लोन लेना है? इन 5 बैंकों में सबसे कम है ब्याज दर
कई ऐसी जरूरतें होती हैं, जिनके लिए व्यक्ति को पर्सनल लोन लेना पड़ता है.
आज के वक्त में पर्सनल लोन (Personal Loan) मिलना आसान हो चला है, बशर्ते आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बहुत ज्यादा खराब न हो. कई ऐसी जरूरतें होती हैं, जिनके लिए व्यक्ति को पर्सनल लोन लेना पड़ता है. ग्राहक चाहे तो पर्सनल लोन या तो बैंक से ले सकता है, या फिर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) से. लोन के लिए हर किसी को कम ब्याज दरों की तलाश रहती है. आइए जानते हैं ऐसे 5 बैंकों के बारे में, जहां इस वक्त आपको कहां सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध है...
IDBI बैंकः यहां आपको 25000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन 8.90 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत सालाना तक के ब्याज पर मिल जाएगा. लोन के रिपेमेंट की अवधि 5000 से लेकर 5 लाख रुपये तक है.
सिटी यूनियन बैंकः इस बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 9.50 प्रतिशत सालाना है. 12 महीने की रिपेमेंट अवधि के लिए 5000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
इंडियन बैंकः 50000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन इंडियन बैंक आपको 9.40 प्रतिशत से लेकर 9.90 प्रतिशत सालाना तक के ब्याज पर दे रहा है. लोन को 12 माह से लेकर 36 माह में चुकाया जा सकता है.
करूर वैश्य बैंकः 12 माह से लेकर 60 माह तक की रिपेमेंट अवधि पर 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन करूर वैश्य बैंक में मिल रहा है. ब्याज दर 9.40 प्रतिशत से लेकर 19 प्रतिशत सालाना तक है.
पंजाब नेशनल बैंकः पीएनबी (Punjab National Bank) में आप 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 9.35 प्रतिशत से लेकर 15.35 प्रतिशत सालाना तक की दर पर ले सकते हैं. लोन को 60 माह तक की रिपेमेंट अवधि में चुकाया जा सकता है.