Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में BL Agro पवेलियन का उद्घाटन किया

बीएल एग्रो ने भविष्य के लिए साहसिक योजनाओं के साथ इस कार्यक्रम का समापन करने की योजना बनाई है. कंपनी अपना विज़न 2030 प्रस्तुत करेगी, जो अगले दशक के लिए कंपनी के रणनीतिक लक्ष्यों का विवरण देने वाला एक दूरदर्शी खाका है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में BL Agro पवेलियन का उद्घाटन किया

Thursday September 19, 2024 , 3 min Read

भारत के FMCG सेक्टर में अग्रणी नाम बीएल एग्रो (BL Agro) ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 (World Food India 2024) की शानदार शुरुआत की. इसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MOFPI) के मंत्री चिराग पासवान ने मुख्य अतिथि के रूप में पवेलियन का भव्य उद्घाटन किया. नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन लोगों ने उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया देखी. उद्घाटन समारोह बहुत सफल रहा. आगंतुकों ने उत्तर प्रदेश में एक साधारण शुरुआत से लेकर भारत के शीर्ष FMCG ब्रांड में से एक बनने तक बीएल एग्रो की यात्रा में गहरी रुचि दिखाई, जिसकी विशेष रूप से सराहना की गई.

पहले दिन का मुख्य आकर्षण नरिश की दालों का लॉन्च था. यह बीएल एग्रो के बढ़ते पोर्टफोलियो में ताजा प्रोडक्ट है. कंपनी ने एक नया टेलीविज़न विज्ञापन भी पेश किया, जिसमें ‘नरिश’ ब्रांड की नई छवि को दिखाया गया है, जो भारतीय घरों में उच्च गुणवत्ता वाले, पौष्टिक और स्वच्छ उत्पाद पहुंचाने के लिए अधिक समर्पित है, जिससे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को बल मिलता है.

बीएल एग्रो के प्रबंध निदेशक आशीष खंडेलवाल ने इस कार्यक्रम में अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, "वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 का हिस्सा बनना और श्री चिराग पासवान जी को हमारे मुख्य अतिथि के रूप में देखना सम्मान की बात है. FMCG सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि करने के लिए यह एक आदर्श मंच है. और वैश्विक निवेशकों और कंपनियों को एक स्थायी और स्वस्थ भविष्य बनाने के हमारे दृष्टिकोण को दिखाने का अवसर भी यह मंच है. उपस्थित लोगों की ओर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया विशेष रूप से अभिनंदनीय रही है."

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MOFPI), भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2024, भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य निवेश आकर्षित करना, नवाचारों का प्रदर्शन करना और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाना है. यह चार दिवसीय आयोजन उद्योग जगत के नेताओं, सरकारी अधिकारियों और व्यवसायों के लिए नए अवसरों की खोज करने तथा विश्व भर में खाद्य परिदृश्य में भारत की बढ़ती भूमिका में योगदान देने के लिए एक मंच है.

बीएल एग्रो ने शेष कार्यक्रम के लिए रोमांचक कार्यक्रमों की योजना बनाई है. दूसरे दिन, बीएल एग्रो की अनुषंगी कंपनी बीएल कामधेनु फार्म्स लिमिटेड, स्वीडन स्थित मेसर्स डी लावल के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी. यह समझौता ज्ञापन शून्य-अपशिष्ट अर्थव्यवस्था और मवेशी प्रजनन और डेयरी प्रौद्योगिकी में पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देगा. इनमें भ्रूण प्रौद्योगिकी और मवेशी आईवीएफ जैसे अभिनव समाधान शामिल हैं.

तीसरे दिन, बीएल एग्रो की एग्रीटेक यूनिट लीड्स कनेक्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पोलैंड स्थित आर्य कैपिटल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी, जिसका उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं के माध्यम से भारत की कृषि मूल्य शृंखला को बढ़ाना है. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार की उपस्थिति में होंगे.

बीएल एग्रो ने भविष्य के लिए साहसिक योजनाओं के साथ इस कार्यक्रम का समापन करने की योजना बनाई है. कंपनी अपना विज़न 2030 प्रस्तुत करेगी, जो अगले दशक के लिए कंपनी के रणनीतिक लक्ष्यों का विवरण देने वाला एक दूरदर्शी खाका है. बीएल एग्रो के विज़न की घोषणा झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की उपस्थिति में की जाएगी.

यह भी पढ़ें
सरकार ने चंद्रयान-4 मिशन के लिए दी मंजूरी; भारत का खुद का अंतरिक्ष केंद्र होगा


Edited by रविकांत पारीक