IGI एयरपोर्ट पर फरिश्ते बने सीआईएसएफ़ जवान, सीपीआर देकर बचाई यात्री की जान
सीआईएसएफ़ के जवानों ने अपनी सूझबूझ के जरिये दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री की जान बचा ली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के साथ ही लोग इन जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं CISF ने भी इन जवानों को उचित सम्मान देने की बात कही है।
राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के इन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ़ के दो जवानों ने फरिश्ता बनकर एक यात्री की जान बचा ली। यह पूरा वाकया कैमरे में भी कैद ही गयाहै जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन जवानों की जमकर प्रशंसा हो रही है।
क्या है पूरा वाकया?
घटना बुद्धवार की है, जब इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक यात्री अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। यह घटना टर्मिनल 3 के डोमेस्टिक सिक्योरिटी होल्ड एरिया में घटी। घटना करीब सुबह 11 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है। यात्री विस्तारा एयरलाइंस कि फ्लाइट UK 627 से उदयपुर जा रहा था। जैसे ही अशोक महाजन नाम का यह यात्री बेहोश होकर गिरा, आनन फानन में मौके पर मौजूद सीआईएसएफ़ जवान यात्री के पास पहुँच गए।
बेहोश यात्री को दिया सीपीआर
मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ़ कांस्टेबल मनोज कुमार और मधुसूदन ने बेहोश पड़े यात्री को सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रेसुसाइटेशन देना शुरू कर दिया। सीआईएसएफ़ जवानों की सूझबूझ के चलते यात्री अशोक को होश आ गया। सीपीआर के तहत ऐसी आपात स्थिति में मरीज़ की छाती दबाई जाती है या फिर उसे मुंह से क्रत्रिम सांस दी जाती है।
CISF ने जारी किया वीडियो
सीआईएसएफ़ ने अपने जवानों के इस सरहनीय काम का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से जारी किया है। यह वीडियो सामने आते ही लोग ट्वीटर पर इन जवानों कि जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
पूर्व राजदूत ने की तारीफ
यात्री के साथ यात्रा कर रहे पूर्व राजदूत अचल मल्होत्रा ने सीआईएसएफ़ जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि जवानों ने आपातकालीन चिकित्सा सहता के हम आभारी हैं।
CISF करेगी जवानों को सम्मानित
सीआईएसएफ़ के महानिदेशक रंजन राजेश ने बताया है कि इस सरहनीय काम के लिए दोनों जवानों का उचित सम्मान किया जाएगा। सीआईएसएफ़ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट भी किया है।
एयरपोर्ट पर CISF संभालती है सुरक्षा
सीआईएसएफ़ वर्तमान में देश के 61 सिविल एयरपोर्ट को सुरक्षा प्रदान कर रही है। एयरपोर्ट के साथ ही सीआईएसएफ़ न्यूक्लियर संस्थान, बंदरगाह, दिल्ली मेट्रो, हेरिटेज बिल्डिंग, स्पेस सेंटर समेत कई सरकारी संस्थानों की सुरक्षा में तैनात है।