ऑफिस आओ वरना जॉब छोड़ो: Tesla कर्मचारियों को एलन मस्क का फतवा

ऑफिस आओ वरना जॉब छोड़ो: Tesla कर्मचारियों को एलन मस्क का फतवा

Thursday June 02, 2022,

2 min Read

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Teslaके सीईओ एलन मस्क ने वर्क-फ्रॉम-होम को लेकर बड़ा बयान दिया है. मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक ईमेल का जिक्र किया है. यह ईमेल उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को भेजा था. यह ईमेल ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

ईमेल में एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला (कंपनी) में वर्क फ्रॉम होम अब नहीं चलेगा.  

एलन मस्क द्वारा अपने कर्मचारियों को भेजा गया यह ईमेल एक तरह से अल्टीमेटम है. इसमें जोर देकर कहा गया है कि आपको प्रत्येक सप्ताह कंपनी में 40 घंटे काम करना होगा.

मस्क ने लिखा, "जो कोई भी बाहर से काम (रिमोट वर्क) करना चाहता है, उसे ऑफिस में हर हफ्ते कम से कम 40 घंटे काम करना होगा या फिर आप टेस्ला से विदा हो सकते हैं."

एलन मस्क ने यह भी कहा है कि अगर ऑफिस में कुछ ऐसे कर्मचारी हैं, जो न्यूनतम घंटों की आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाते, तो वह (एलन मस्क) खुद उन मामलों की समीक्षा करेंगे और उन्हें मंजूरी देंगे.

आपको बता दें कि अबतक यह साफ नहीं हो सका है कि क्या एलन मस्क द्वारा वास्तव में यह मेल किया गया है या यह केवल फर्जी दावा है.