क्रिएटर्स के कंटेंट मोनेटाइजेशन में मदद करता है Rigi, महेंद्र सिंह धोनी ने किया इंवेस्ट, 100 करोड़ रुपये जुटाए
Rigi की शुरुआत अक्टूबर 2021 में स्वप्निल सौरव और अनन्या सिंघल ने की थी. इन्होंने साल 2020 में अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म HalaPlay को Nazara Technologies और Delta Corp को बेच दिया था.
डिजिटल कंटेंट क्रिएशन अब केवल मौजमस्ती की बात नहीं रह गई है बल्कि ये क्रिएटर्स अब लाखों-करोड़ों में खेल रहे हैं. यही कारण है कि यह इंडस्ट्री भी तेजी से संगठित होती जा रही है.
इस सेक्टर में स्टार्टअप्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसा ही एक स्टार्टअप
है जो कि कंटेंट क्रिएटर्स को उनकी कम्यूनिटी को मोनेटाइज (कमाई के विकल्प) करने में मदद करता है. इस स्टार्टअप ने हाल ही में 100 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है.इस फंडिंग राउंड को वेंचर कैपिटल फर्म एलीवेशन कैपिटल ने लीड किया और इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी निवेश किया. अन्य निवेशकों में
, और पर्सनल फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर शरण हेगड़े शामिल रहे. के कुणाल शाह, के अमित कुमार अग्रवाल और के चक्रधर गड़े भी फंडिंग राउंड में शामिल हुए.Rigi फंडिंग से मिले इस पैसे इस्तेमाल कंटेंट क्रीएटर्स से जुड़ी नई कैटेगरियों के लिए टूल विकसित करने, इंजीनियरिंग और देश के बाहर के बाजारों जैसे दक्षिण पूर्व एशिया आदि में भी अपना विस्तार करने के लिए करेगी.
अब तक कुल 181.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई
इस फंडिंग राउंड के साथ Rigi ने अब तक कुल 181.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा ली है. प्लेटफ़ॉर्म ने पिछली बार सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में लगभग 81.5 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) जुटाए थे. उस फंडिंग राउंड में Accel India, Sequoia Capital India और
ने हिस्सा लिया था.ऐसे हुई थी शुरुआत
Rigi की शुरुआत अक्टूबर 2021 में स्वप्निल सौरव और अनन्या सिंघल ने की थी. इन्होंने साल 2020 में अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म
को और को बेच दिया था.यह स्टार्टअप क्रिएटर्स को अपनी कम्यूनिटी को मैनेज करने और मोनेटाइज करने में सक्षम बनाता है. वर्तमान में, यह गेमिंग, स्किल ट्रेनिंग, हेल्थ और फिटनेस पर केंद्रित है और इसे तीन महीने पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था.
Rigi सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट, पेड वर्कशॉप, लाइव वन-टू-वन क्लासेस और टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म के साथ एकीकरण सहित उपकरणों का एक बंडल प्रदान करता है.
इसके अलावा, इनफ्लुएंसर्स भी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग अपने कोर्सेज शुरू करने, पेड वेबिनार आयोजित करने और मुफ्त और पेड कम्यूनिटीज को लॉन्च करने के लिए कर सकते हैं.
इसके दो लाख से अधिक यूजर्स हैं जिनमें से अधिकांश GenZ श्रेणी में हैं. आम तौर पर प्लेटफॉर्म ऐसे क्रिएटर्स के साथ काम करता है जिनके यूट्यब या इंस्टाग्राम पर 50 हजार से अधिक फॉलोवर्स होते हैं.
Edited by Vishal Jaiswal