कोराना वायरस : यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चिकित्सकों की मदद के लिए दिए एक करोड़ रुपये
देश भर कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बीते मंगलवार यानि कि 24 मार्च को पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस लॉकडाउन का समर्थन करते हुए एक बड़ी घोषणा की है।
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए अपनी घोषणा की जानकारी दी, अखिलेश ने ट्वीट किया,
‘अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ की राशि आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट’ व कोरोना-जांच की ‘टेस्टिंग किट’ हेतु देते समय मैं समस्त जनता से इस कठिन समय में सहयोग की अपील करता हूं।’
इससे पहले अखिलेश ने एक और ट्वीट कर हर नागरिक से मतभेद और भेदभाव छोड़कर कोरोना के खिलाफ सामाजिक रूप से एकजुट होने की अपील की। अखिलेश ने कहा,
‘हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के ख़िलाफ़ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की ज़रूरत है। ये 21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे। जन-जन से अपील है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करे।’
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। पीलीभीत में एक शख्स बुधवार को पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद राज्य में वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 36 हो गया है। इसके अलावा तमिलनाडु में 18, तेलंगाना में 39, उत्तराखंड में 5 और पश्चिम बंगाल में 9 पॉजिटीव केस सामने आ चुके हैं।
वहीं अगर देश भर की बात की जाए तो कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब आंकड़ा 582 तक पहुंच गया है।
(Edited by रविकांत पारीक )